न्यूज वाणी ब्यूरो
कुरारा/हमीरपुर। स्थानीय श्री रामकृष्ण स्नातक महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुए तथा छात्र-छात्राओं ने नाटक दी तथा देशभक्ति के कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। वहीं कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हरीश बजाज कानपुर मौजूद रहे। इस अवसर पर महाविद्यालय के संस्थापक संरक्षक रिटायर्ड आईएएस रामशरण श्रीवास्तव ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि बच्चे देश का भविष्य है आगे चलकर शिक्षित बच्चे ही देश को आगे ले जाने का कार्य करेंगे उन्होंने बच्चों के द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की सराहना की उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इसी विद्यालय से बढ़कर एक छात्र पीसीएस में चयनित होकर सेवा दे रहा है एनसीसी की ट्रेनिंग विद्यालय से लेकर देश की सेवा में अपना योगदान दे रहे हैं तथा अन्य सेवाओं में महाविद्यालय से पढ़ कर छात्र अपना योगदान दे रहे हैं वहीं मुख्य अतिथि हरीश बजाज ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया तथा प्रस्तुत कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की इस अवसर पर स्वागत गीत गंगा की महिमा राजस्थानी गीत कजरी गीत पुलवामा अटैक के संबंध में गीत नाटक प्रस्तुत किया गया वहीं के एल एस इंटरनेशनल विद्यालय के छात्रों द्वारा नारी सशक्तिकरण चक दे इंडिया हनुमान चालीसा आज के नाटक का मंचन किया इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य एचपी भारती अरविंद श्रीवास्तव हिमांशु श्रीवास्तव आशीष दीक्षित प्रोफेसर अखिलेश अरविंद मंडल सहित समस्त शिक्षक मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन हिमांशु श्रीवास्तव ने किया।