– मुख्य सड़क की पटरियाँ, प्रशासन को चाहिए खाली, बदलेगी जाम की स्थिति
अनुराग अग्रवाल/न्यूज वाणी ब्यूरो
शाहजहांपुर। नगर में लगातार लगने वाले जाम की स्थिति से निपटने के लिए शासन के दिशा/निर्देशो के पालन में सख्त कदम उठाने का पैटर्न तैयार कर नगरवासियों को जाम से राहत दिलाने का मन बना लिया है। स्थानीय पालिका प्रशासन द्वारा नगर में घोषित/चिन्हित किये गये नॉन बेंडिंग रेहड़ी, ठेला, ठेलियों से ही नही खाली कराये जायेगे बल्कि अस्थाई तौर पर दुकानदारो द्वारा सड़क की पर लगने वाले सामान को भी पूरी तरह हटाने की तैयारी कर ली गई।
जिले की तिलहर नगर पालिका परिषद के सभागार में नगर में बढ़ते अतिक्रमण की गंभीरता को लेकर एसडीएम सौरभ गंगवार की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गई। सभा में मौजूद नगर के सभासदो ने नगर में बढ़ते अतिक्रमण और उससे लगातार रहती जाम की स्थिति पर मंथन किया और सर्वसहमति से तय किया कि नगर में बढ़ते अतिक्रमण से यातायात को बांधित करते जाम से तत्काल निजात दिलाई जाय। इस बीच सभासद पति हितेश गुप्ता (रिंकू) व्यापारी/नेता चाँद अन्सारी, सभासद अकरम उल्ला खाँ ने सभा की अध्यक्षता कर रहे एसडीएम के समक्ष कई सुझाव प्रस्तुत किये।
सभासदो द्वारा दिये गये सभी सुझाव को सभा की अध्यक्षता कर रहे एसडीेएम सौरभ गंगवार ने अपनी डायरी में नोट करते हुए अधिशासी अधिकारी सर्वेश कुमार को दिशा निर्देशन देते हुए जल्द निस्तारण कराने को कहा। अधिशासी अधिकारी सर्वेश कुमार ने नगर में बढ़ रहे अतिक्रमण और पालिका सम्पत्तियों हो रहे अबैध कब्जो के मामलो को गंभीरता से लेते हुए उस तत्काल कार्यवाही को बनाये गये पैटर्न का बिन्दु बार खुलासा किया। बैठक में पुलिस उपाधीक्षक मंगल सिंह रावत, कोतवाल सुनील अहलाबत, लीपिक अयूब हुसैन, लीपिक इस्लाम अली सहित दर्जनो सभासद मौजूद रहे।