आगरा। आयुक्त अनिल कुमार की अध्यक्षता में मण्डलीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में आयुक्त ने सभी अधिकारियों को आईजीआरएस एवं सीएम हेल्पलाइन के अन्तर्गत प्राप्त शिकायतों को समयान्तर्गत एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान मण्डल के अन्य जनपदों के सापेक्ष आगरा में आयुष्मान भारत योजना के तहत् कम गोल्डेन कार्ड बनायें जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी आगरा को गोल्डेन कार्ड बनाये जाने में अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
आयुक्त ने सम्बन्धित अधिकारियों को सीवर ओवर फ्लो की समस्या का तत्काल निस्तारण करने एवं लीक पाइप लाइनों को ठीक कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य अभियंता विद्युत को कार्य में लापरवाही बरतने पर उनसे स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश देते हुए कहा कि शासन द्वारा निर्धारित समयानुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कायाकल्प के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यों में तेजी से प्रगति लाने के निर्देश एडी बेसिक को दिए, अन्यथा की स्थिति में कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने मुख्य अभियन्ता जल-निगम को सीवर व कनेक्शन के शेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। आयुक्त ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी व ग्रामीण, अमृत योजना, खाद्य सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, मनरेगा, दवाओं की उपलब्धता, संस्थागत् प्रसव, स्वच्छ भारत मिशन आदि योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में जिलाधिकारी आगरा प्रभु एन0 सिंह, मथुरा सर्वज्ञराम मिश्रा, मैनपुरी महेन्द्र बहादुर सिंह, फिरोजाबाद चन्द्र विजय सिंह, अपर आयुक्त (प्रशासन) साहब सिंह, नगर आयुक्त आगरा अरूण प्रकाश, संयुक्त विकास आयुक्त अशोक बाबू मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी आगरा जे0 रीभा, मथुरा नितिन, फिरोजाबाद नेहा जैन एवं मैनपुरी नागेन्द्र शर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।