परिवहन मंत्री से महेवा मार्ग पर सरकारी बस पर रोक लगाने की मांग

फतेहपुर। न्यूज वाणी खागा से महेवा के लिए चलने वाली परिवहन विभाग की बसों के संचालन पर रोक लगाये जाने को लेकर प्राइवेट बस संचालकों ने जिलाधिकारी के माध्यम से परिवहन मंत्री को ज्ञापन भेजकर मांग की।
सोमवार को खागा से महेवा रोड़ पर संचालित करने वाले प्राइवेट बस संचालकों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी से मिलकर परिवहन मंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन को सौंपा जिसमे प्राइवेट बस संचालकों ने अवगत कराया कि लगभग 1992 से उक्त मार्ग पर आरटीओ कार्यालय से परमिट लेकर बस संचालित कर रहे हैं। उस वक्त परिवहन विभाग की एक भी बस नही चलती थी जिससे जनता को आवागमन मे भारी समस्या का संकट उठाना पड़ता था वर्तमान मे लगभग 80 प्राइवेट बसों को विभाग परमिट दे चुका है। इसके बावजूद परिवहन विभाग की बसे इस रूट मे संचालित की जा रही हैं जिसके चलते प्राइवेट बस संचालकों के आगे रोजी रोटी मुशीबत मे बनी हुयी है क्योंकि जरूरत से अधिक मार्गों पर चलने के लिए पहले से ही विभाग ने बसों को परमिट दे रखा है इसके बाद परिवहन विभाग के बसों के संचालन से विभाग को प्रतिवर्ष राजस्व का टैक्स भी देने मे लाले पड़े हैं। इसलिए पीड़ित प्राइवेट बस संचालक मांग करते हैं कि उक्त रूट पर परिवहन विभाग द्वारा संचालित बसों पर पूर्णतया रोक लगाये जाने के साथ डग्गामार वाहनों के संचालकों के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। जिससे प्राइवेट बस मालिक भुखमरी की कगार से वापस आ सके और बसों का संचालन कर अपने परिवार का भरण पोषण कर सके। इस मौके पर संजय सिंह, उत्तम सिंह, जय प्रकाश सिंह, शिवसिंह, अमर सिंह, धीरेन्द्र सिंह, सुमित सिंह, राजेन्द्र सिंह, श्रवण कुमार सोनी, ताराचन्द पाण्डेय, गौरव कुमार पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.