न्यूज वाणी ब्यूरो
हमीरपुर। जनपद हमीरपुर को एक बार फिर मिला मौका जनपद का पूर्व माध्यमिक विद्यालय टिकरौली सम्मानित हुआ। राज्य स्तरीय कहानी सुनाओ की प्रतिभागिता व प्रस्तुतीकरण हेतु अकबर अली पूर्व मा वि टिकरौली विकास खण्ड सुमेरपुर की विज्ञान स्टोरी राज्य स्तर पर चयनित कर निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद लखनऊ में वीडियो शूट किया गया। बताते चले कि राज्य स्तर पर नवाचार को लेकर संयुक्त शिक्षा निदेशक अजय कुमार राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों तो पत्र निर्गत कर विभिन्न विषयों को लर्निंग आउटकम के माध्यम से विषय आधारित शिक्षा कहानी के माध्यम से नई नई खोजों व तकनीकों के द्वारा प्रदान करने हेतु व पाठ्यक्रम को सरलीकरण हेतु एक प्रतियोगिता राज्य स्तर पर रखी गई थी। जिसमें जनपद के सभी विकास खंडों पर प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक स्तर के अध्यापकों से नवाचार एवं कहानी के माध्यम से शिक्षण पद्धति कराए जाने के वीडियो एवं प्रस्तुतियां मांगे गए थे। जिससे कि बच्चों को विषय में रोचकता पैदा हो और बच्चे खेल खेल के माध्यम से कहानी विधि से अपने विषय को सीखें। इसमें विभिन्न विकास खंडों से जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान सुमेरपुर में प्रस्तुतिकरण प्राप्त करने के लिए मार्गदर्शन व प्रोत्साहन किया गया। जिनका आकलन एवं समाकलन श्री प्रेमचंद यादव प्राचार्य एवं उप शिक्षा निदेशक। जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान ने एक टीम बनाकर किया और राज्य स्तर पर शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद भेजा। वहां पर राज्य की टीम द्वारा शिक्षा विभाग व लेखक विद्वान लेखकों एवं तकनीशियन गायक पैनल बनाकर। प्रदेश से प्राप्त व्यक्तियों की समीक्षा की गई तथा जो पाठ्यक्रम में शामिल होने लायक विषय आधारित कहानियां प्राप्त है उनका निदेशालय स्तर पर शूटआउट स्मार्ट ज प्राथमिक विद्यालय नरही जॉन 3 हजरतगंज महानगर, लखनऊ में बच्चों एवं तकनीशियन ओं के साथ किया गया। जिसकी समीक्षा कर इनको बेसिक शिक्षा विभाग की वेबसाइट में जारी कर पाठ्यक्रम में सम्मिलित किया जाएगा। इस बात का विशेष ध्यान रखा गया कि कहानियां विषय आधारित हो तथा इनकी पिछले वर्षों में प्रवृत्ति ना हुई हो। इसके हेतु राज शिक्षा निदेशालय ने पत्र जारी कर जनपद से नवाचारी शिक्षक एवं शिक्षा के क्षेत्र में योगदान दे रहे। पूर्व माध्यमिक विद्यालय टिकरौली के विज्ञान शिक्षक अकबर अली को उनकी विज्ञान कहानी श्श् चटोरी की शक्ति एवं कुआं जो ज्ञानेंद्रियों एवं स्वदेन्द्रियो के साथ-साथ दांत जीभ एवं लार पर आधारित थी को सरल भाषा में प्रस्तुत की गई। इसको निदेशालय द्वारा बहुत सराहा गया तथा बच्चों ने सीखने में विशेष रुचि दिखाई। इस कार्य हेतु इन्हें निदेशक, एससीईआरटी एवं उनकी विशेषज्ञों की टीम द्वारा प्रमाण पत्र, सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के जनपदों से चयनित 45 शिक्षकों ने अपनी विषय पर कहानी के माध्यम से शिक्षा प्रदान करने की तकनीकी बताई। जिसको आकलन करने के लिए एससीआरटी से श्रीमती वात्सल्य मैडम दीपा सिंह, प्रवणेश एवं संयुक्त शिक्षा निदेशक अजय कुमार सिंह ने सम्मानित किया।
Prev Post