सेना भर्ती में जनपद के युवाओं ने दिखाया उत्साह- दौड़ में 520 की अधिकतम संख्या में चयनित होकर जनपद के लालो ने बनाया रिकार्ड

 राष्ट्रवाद एव देश सेवा से लबरेज युवाओ ने चुटकियों में पार की बाधा
न्यूज वाणी ब्यूरो  फतेहपुर। सेना भर्ती रैली के अगले क्रम में शुक्रवार को जनपद के युवाओ को उत्साह दिखाने का अवसर दिया गया। जनपद की तीनों तहसीलों से कुल पंजीकृत 5618 अभ्यर्थियों में से 3939 अभ्यर्थी ही भर्ती में सम्मिलित हुए। जिसमे जीडी ग्रेड में 2332, टेक्निकल में 214, क्लर्क में 498 समेत अन्य वर्गों के अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। जबकि दौड़ में 520 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया। जो सेना भर्ती में अब तक की दौड़ में सर्वाधिक दौड़ में सफल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या है। भर्ती प्रभारी कर्नल आशुतोष मेहता कर्नल विनय बाजपई के अनुसार सेना भर्ती दौड़ में सफल उम्मीदवारों की फिटनेस व नाप होने के बाद मेडिकल कराया जायेगा तत्पश्चात उन्हें लिखित परीक्षा पास करने के बाद सैनिक के रूप में शामिल कर सेना की शाखाओं में प्रशिक्षण के लिये भेजा जायेगा।
सेना भर्ती में शामिल होने के लिये जनपद की तीनों तहसीलों से पंजिकृत युवाओ में जमकर जोश देखने को मिला। सेना भर्ती के लिये जनपद के युवाओ भारी भीड़ उमड़ पड़ी। युवाओं को भर्ती स्थल में रात्रि में ही प्रवेश देने के बाद कागजों की जांच परख के बाद सभी उम्मीदवारों की सुबह सात बजे पहली रेस कराई गयी। जबकि रेस में असफल उम्मीदवारों को गंगा नगर साइड से बाहर निकलने का रास्ता दिया गया है। देश सेवा का जज्बा लेकर सेना में भर्ती होकर मातृभूमि के लिये कुछ कर गुजरने वाले युवाओ की भारी भीड़ भर्ती स्थल 12 वी बटालियन पीएसी पर इंट्री से काफी पहले से उमड़ पड़ी। सेनाकर्मियों के इंट्री शुरू की एक-एक युवाओं को प्रवेश दिया गया। सेना भर्ती अगले चरण में कल (आज) बाँदा जनपद के साथ फतेहपुर जनपद के शेष बचे हुए अभ्यर्थियों की भर्ती परीक्षा आयोजित की जायगी। 2 फरवरी से पीएसी प्रांगण में चल रही 13 जनपदों की सेनाभर्ती रैली 16 फरवरी को समाप्त होगी। भर्ती के अंतिम दिन सभी जनपदों के बचे हुए प्रतिभागियों को सम्मिलित किया जाना ही। सेना भर्ती के दौरान ठगी एव रैकेट पर सेना की इंटेलिजेंस के साथ ही स्थानीय खूफिया इकाई की निगाहे गड़ी हुई है। जबकि भर्ती स्थल के बाहरी के क्षेत्र से लेकर बस अड्डो एव रेलवे स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.