आगरा| कैमिस्ट एशोशियेशन के अध्यक्ष आशू शर्मा के तत्वाधान में शहर के इमरजेंसी चौराहे पर एक बैठक का आयोजन किया बैठक में बाजार में अवैध रूप से चल रही नशीली दवाओं व नकली दवाओं से पुरे दवा मार्केट पर हो रहे असर की चर्चा हुईए इस बाबत एशोसियेशन के लोगों का कहना है कि कुछ डॉक्टर अपने फायदे के लिये इन दवाओं को अपने अस्पतालों में चलवाते हैं जिससे ये दवायें बाहर भी उपलब्ध नहीं हो पाती है इन सब से जो नकली और नशीली दवाओं का कारोबार है वो फल फूल रहा है व सही व्यापारी हाथ पर हाथ धरे बेठा हुआ है वहीँ प्रशाशन का ढुलमुल रवैया भी इन सब अवैध लोगों के फलने फूलने का कारण बन रहा है वहीँ ऐसे लोगों की वजह से पूरा व्यापारी वर्ग बदनाम हो रहा है और साथ ही प्रशाशन से अपील की कि इन सब पर तत्काल क़ानूनी कार्यवाही करे वहीँ नशीली दवाओं के कारोबार के विरोध में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया इस दौरान ऐसोशयेशन के उपाध्यक्ष राम अवतार शर्माए पिंकी सक्सेना देवेन्द्र अग्रवालए दीपक कुमार आदि लोग मौजूद रहे।