रसोइया पाक कला प्रतियोगिता में हस्वा प्रथम व अस्ती को मिला द्वितीय स्थान

– दिव्यांग छात्र-छात्राओं को केन्द्रीय राज्यमंत्री ने बांटे फल
फतेहपुर। उत्तर प्रदेश शासन एवं मध्यान्ह भोजन प्रधिकरण यूपी के निर्देशन में जनपद स्तरीय रसोइया पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति दिव्यांग छात्र-छात्राओ से मिली और उन्हें फल वितिरत किये।
जनपद स्तरीय रसोइया पाक कला प्रतियोगिता में जनपद भर से 30 विद्यालयो के रसोइयों ने प्रतिभाग करते हुए अपने हुनर का प्रदर्शन किया। प्रथम चरण में चयन समिति द्वारा पन्द्रह श्रेष्ठ रसोइयों के व्यंजनों को सेलेक्ट करने के उपरांत द्वितीय चरण में मात्र पांच रसोइयों के व्यंजनों को चुना गया तत्पश्चात प्रथम स्थान पर प्राथमिक विद्यालय हस्वा व द्वितीय स्थान पर प्राथमिक विद्यालय अस्ती रहा। बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा विजेता रसोइयों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर नाहीद इकबाल फारूकी, हेमंत, आसिया फारूकी आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.