फतेहपुर।खागा, न्यूज वाणी सोमवार को अलग-अलग हादसों मे सड़क हुयी खुन से हुयी लाल जिसमे मासूम समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी जिसमे खागा कोतवाली के नौबस्ता चैराहे पर भोर टूरिस्ट बस व ट्रैक्टर की भिडंत मे ट्रैक्टर चालक समेत दो लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गयी। वहीं आधा दर्जन लोग घायल हो गये। वहीं सुल्तानपुर घोष क्षेत्र के मोहम्मदपुर गौंती मे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मासूम बालिका को रौंद दिया वहीं किशनपुर थानाक्षेत्र के अंतर्गत सरौली धाता रोड़ पर कार व बाइक की भिडंत मे मामा भांजे की मौके पर मौत हो गयी वहीं जीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया जहां दो की हालत गंभीर देख कानपुर के लिए रिफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार राजस्थान प्रांत के जिला रायसमन थाना रेलमगरा से लगभग चार दर्जन से अधिक श्रद्धालु टूर पर निकले थे बताते हैं कि आज सुबह जैसे ही बस खागा कोतवाली के नौबस्ता चैराहा के पास हाइवे पर पहुंची तभी अचानक मौरंग से लदा ट्रैक्टर सड़क पार करने लगा उसी बीच भिडंत हो गयी जिसके फलस्वरूप ट्रैक्टर चालक दीपू पुत्र भुल्लन 22 निवासी ऊंचाहार जनपद रायबरेली, देवकुमार पुत्र भैयालाल वर्मा 40 निवासी कबरी जनपद बांदा की घटनास्थल पर मौत हो गयी जबकि टूरिस्ट बस मे सवार मदनलाल पुत्र सोहनलाल निवासी रेलमगरा जिला रायसमन राजस्थान एवं भूपेन्द्र, विपिन व प्रशंात बुरी तरह घायल हो गये। इसी क्रम मे सुल्तानपुर घोष थानाक्षेत्र के भंडापुर गांव निवासी राजकुमार निषाद अपनी पांच वर्षीय पुत्री मन्नत के साथ मोहम्मदपुर गौती बाजार करने गया था मासूम रोड़ किनारे खड़ी थी उसी बीच विपरीत दिशा से तेज रफ्तार आ रहे ट्रैक्टर ने कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी जबकि सरौली गांव निवासी रामआसरे का 22 वर्षीय पुत्र नरसिंग अपने साले दिनेश पुत्र झल्लर 22 निवासी कटोघन एवं विपिन सिंह पुत्र रामप्रकाश के साथ मोटर साइकिल से सरौली से उकाथू गांव आ रहे थे जैसे ही बाइक गांव से कुछ दूर रोड पर पहुंची तभी सामने से तेज रफ्तार आ रही चार पहिया वाहन ने बाइक मे टक्कर मार दिया जिसके फलस्वरूप तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पाकर मौके पर पहुंची 108 नम्बर एम्बुलेंस ने घायलों को आनन फानन उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां इमरजेंसी मे तैनात चिकित्सक ने दिनेश व विपिन को मृत घोषित कर दिया जबकि नरसिंग की हालत ंिचंताजनक देखते हुए कानपुर मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दिया। उधर इस हादसे के बाद मृतकों के परिजनों मे कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने जिला चिकित्सालय मर्चरी पहुंचकर शवों को अपने कब्जे मे लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।