पालिका से सामान वापस लेने की मांग को लेकर भाकियू ने किया प्रदर्शन

.. पालिका ने सफाई कर्मचारियों को कर दिया आगे टकराव होते होते बचा
.. एसडीएम के आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन हुआ समाप्त भारी पुलिस बल रहा मौजूद
बिंदकी/फतेहपुर| भारतीय किसान यूनियन ने टीन शेड आदि वापस ना किए जाने से नाराज होकर नगर पालिका परिषद के स्वामी जोरदार प्रदर्शन किया जिसमें नगर पालिका परिषद के सामने भारतीय किसानों ने प्रदर्शन शुरू किया उसी समय नगर पालिका परिषद के अधिकारियों ने सफाई कर्मचारियों को आगे कर दिया दोनों तरफ से कॉपी दे बाजी होती रही दोनों ओर से बड़ा टकरा होते.होते बचा भारी पुलिस बल मौजूद रहा देर शाम तक धरना प्रदर्शन चलता रहा अंत में उप जिला अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने सामान वापस दिलाने सहित कई समस्याओं को जल्द हल करने का आश्वासन दिया इसके बाद ही धरना समाप्त हुआ|
भारतीय किसान यूनियन ने पूर्व घोषणा के अनुसार शनिवार को पूर्वान्ह 11रू00 बजे नगर पालिका परिषद के सामने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया धीरे.धीरे भारतीय किसान यूनियन के लोगों की भीड़ बढ़ती गई माइक भी लग गया यह देख नगर पालिका परिषद के अधिकारियों कर्मचारियों ने सफाई कर्मचारियों को आगे कर दिया और सफाई कर्मचारी झाड़ू लेकर नगर पालिका परिषद के सामने दरी बिछाकर बैठ गए सड़क के एक और जहां नगर पालिका परिषद के करीब आधा सैकड़ा सफाई कर्मचारी बैठे थे वहीं दूसरी ओर सड़क के उस पार भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ों लोग हाथ में डंडा लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिए धीरे.धीरे भारतीय किसान यूनियन के नेताओं पदाधिकारियों की संख्या बढ़ती गई टकराव की स्थिति भी कई बार बनी जिस समय भारतीय किसान यूनियन का धरना प्रदर्शन शुरू हुआ उसी समय नगर पालिका परिषद के लोगों ने कूड़ा उठाने वाली गाड़ी की लाउडस्पीकर तेज कर बजाना शुरू कर दिया इसको लेकर भारतीय किसान यूनियन के लोग जमकर नाराज हुए और मौजूद पुलिस प्रशासन से कहा कि यदि नगर पालिका परिषद ने इस प्रकार का काम किया तो भारतीय किसान यूनियन यहां से उठने वाला नहीं है और अधिक संख्या में लोगों को बुलाकर आरपार धरना प्रदर्शन करेगा भारतीय किसान यूनियन की हिदायत काम कर गई नगर पालिका परिषद के लोगों ने कूड़े ढोने की मशीन में लगे लाउडस्पीकर को बंद कर दिया। इसके बाद भारतीय किसान यूनियन की संख्या और बढ़ती गई जिसमें महिलाएं भी मौजूद थे भारतीय किसान यूनियन ने जब सफाई कर्मचारियों को हटाने की चेतावनी दी की जिस प्रकार नगर पालिका परिषद के अधिकारी वार्ता करने के बजाय सफाई कर्मचारियों के सहारे उनको आगे कर धूप में बिठाकर लड़ाई लड़ने का काम कर रहे यह अच्छी बात नहीं है भारतीय किसान यूनियन की बातों का यह असर पड़ा की सफाई कर्मचारियों को भी वहां से हटा दिया गया देर शाम तक धरना प्रदर्शन चलता रहा अपने एसडीएम पहलाद सिंह मौके पर पहुंचे और किसानों की समस्याएं सुनी जिसमें मांग की गई कि तहसील के मुख्य द्वार के सामने जो जगदीश की नजूल की जगह थी जो अतिक्रमण हटाया गया था उस अतिक्रमण में जो 3 से और लोहे के पाइप निकले थे उन्हें तुरंत वापस किया जाए इसके अलावा लेखपाल कौशल पटेल तथा कानूनगो सोनेलाल के खिलाफ कार्रवाई की जाए तथा उनका स्थानांतरण किया जाए इसके अलावा मांग की गई कि बिन कि कस्बे के रहने वाले भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता के क्षण को काशीराम कॉलोनी में आवास दिया जाए तथा जो निहा चौकी इंचार्ज राजेंद्र कुमार त्रिपाठी का स्थान पर रोक दिया जाए इसके अलावा बिंदकी बाईपास को जल बनवाए जाने की मांग भी की गई इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के इलाहाबाद मंडल अध्यक्ष देवनारायण पटेल जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह जिला प्रवक्ता अशोक उत्तम तहसील अध्यक्ष रामसहाय पटेल मलवा ब्लाक अध्यक्ष नवल सिंह पटेल सुखीराम कप्तान यादव यदुनंदन आर्य अंगद सिंह हरिलाल सीताराम जगदीश प्रसाद सहित तमाम भारतीय किसान यूनियन के लोग मौजूद रहे|

Leave A Reply

Your email address will not be published.