वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी से भारत की यात्रा पर आ रहे हैं। यह यात्रा दोनों देशों के संबंधों के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण होने वाली है। यूएस ब्यूरो ऑफ साउथ एंड सेंट्रल एशियाइ अफेयर्स की तरफ से कहा गया है कि भारत और यूएस के रिश्ते दिन पर दिन मजबूत हो रहे हैं, जिसका दोनों देश आनंद उठा रहे हैं।
साथ ही कहा गया कि यूएस ने पिछले साल काफी भारतीय छात्रों का स्वागत किया था। हम आशा करते हैं कि इस साल भी भारत की तरफ से काफी संख्या में छात्र यूएस मे शिक्षा ग्रहण करने आएंगे। यूएस की तरफ से कहा गया कि दोनों देशों के संबंध अडिग और मजबूत है। यही नहीं यूएस की तरफ जारी किए गए बयान में कहा गया है कि हम इस महीने के अंत में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात से दोनों देशों के रिश्ते और मजबूत होंगे।
बता दें कि 24 फरवरी से दो दिन के लिए डोनाल्ड ट्रंप भारत के दौरे पर आ रहे हैं। पहले दिन वह गुजरात के अहमदाबाद शहर जाएंगे। यह पर वह कम से 3 घंटे बिताएंगे। ट्रंप के स्वागत के लिए तैयाारियां जोरों पर चल रही है। इस दौरान ट्रंप की पीएम नरेंद्र मोदी से चार से मुलाकात होगी। दोनों देशों के बीच कई समझौते हो सकते हैं, जिनमें दो अहम रक्षा सौदे भी शामिल हैं। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि ‘पीएम नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पत्नी मेलानिया के साथ 24-25 फरवरी, 2020 को भारत आएंगे। यह राष्ट्रपति की पहली आधिकारिक यात्रा होगी’। अपनी भारत की यात्रा पर आने से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि इस यात्रा को लेकर वह काफी उत्सुक हैं।
बता दें कि इस साल अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं अपने कार्यकाल के आखिरी साल ट्रंप भारत आ रहे हैं। वैसे मोदी-ट्रंप की कई बार भेंट हो चुकी है। जून, 2017 में वाशिंगटन में मोदी पहली बार ट्रंप से मिले थे। मोदी ने उन्हें भारत यात्रा का न्योता दिया था। 2019 में उन्हें गणतंत्र दिवस पर बुलाने की कोशिश की गई थी डोनाल्ड ट्रंप इस इस कार्यक्रम में नहीं आए थे।