विपक्ष को खुद पर विश्वास नही, ईवीएम पर मढ़ रहे आरोप: डा. महेन्द्र नाथ पाण्डेय

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डा. महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने उत्तर प्रदेश के कैराना तथा नूरपुर उपचुनाव में विपक्षी पार्टियों के द्वारा ईवीएम मशीनों की खराबी के आरोप को पूरी तरह खारिज किया है। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टी जिस तरह ईवीएम की खराबी का ठिकरा भाजपा पर फोड़ रही है यह उनकी हताशा को दर्शाता है। विपक्षी पार्टियों का ईवीएम पर रोना कोई पहली बार नही वो जब भी खुद को हारती हुई देखती है तो ईवीएम पर सवाल उठाने लगती है। तथा प्रशासनिक मशीनरी जो कि चुनाव आयोग के अधीन कार्य कर रही है। उस पर सरकार के दबाव जैसा बोगस आरोप लगा रही है। डा. पाण्डेय ने कहा कि ने कहा कि कैराना, नूरपुर के उपचुनाव में विपक्षी पार्टी खुद को हारता हुआ देख रही है। इसी का नतीजा है कि वह मतदान के दौरान ही ईवीएम और भाजपा को हार का कारण बताकर जनता बीच गठबंधन के चेहरे को ले जाने से बचना चाहती है। उन्होने कहा कि अब सपा, बसपा समेत तमाम पार्टियों ने गठबन्धन कर भाजपा को हराने के लिए जो सपने संजोए थे, ऐसे में कैराना व नूरपुर की जनता उस गठबन्धन को नकारने जा रही है। इसलिए वह अपनी पुरानी नीति पर आकर ईवीएम की खराबी का सहारा ले रही है।
डा. पाण्डेय ने कहा कि भाजपा किसानों, गरीबों, पिछघ्डों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश की जनता मोदी और योगी की सरकार में ही खुद के विकास व उत्थान को देखती है और गठबन्धन जो कि जनता को ठगने के लिए एक हुई उसे 2019 से पहले उपचुनाव में नकारने का मन बना कर सबक सिखाने के लिए तैयार है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.