– हर घर जल पहुंचाने की बनी योजना, अधिकारियों ने दी जानकारी
न्यूज वाणी ब्यूरो
बिंदकी/फतेहपुर। जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत एक तहसील स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें चार ब्लॉकों के सैकड़ों ग्राम प्रधान मौजूद रहे। जल निगम के अधिकारियों ने प्रधानों को बताया कि इस योजना के तहत घर-घर जल पहुंचाया जाएगा जिसके तहत वह लोग अपने ग्राम पंचायत का डाटा उपलब्ध कराएं ताकि कार्यक्रम को सुचारू रूप से क्रियान्वित किया जा सके।
जल जीवन मिशन के अंतर्गत तहसील स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें चार ब्लाकों के ग्राम प्रधान मौजूद रहे इस मौके पर मौजूद जल निगम के सहायक अभियंता शिव गोविंद ने बताया कि एक दिवसीय कार्यशाला के आयोजन में प्रथम चक्र में मलवा तथा खजुहा ब्लाक के ग्राम प्रधान मौजूद रहे। जबकि दूसरे चक्र में देवमई और अमौली ब्लाक के ग्राम प्रधान मौजूद रहे। इस मौके पर जल निगम के एक और सहायक अभियंता आरिफ अली ने कहा कि इस कार्यशाला के तहत ग्राम प्रधानों को जागरूक किया जाएगा। ताकि जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत हर घर जल पहुंचाने का कार्यक्रम सफल हो सके। इसी क्रम में जल निगम के अवर अभियंता राकेश कुमार ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में इस तरह के तहसील स्तरीय कार्यशाला आयोजित किए जा रहे हैं। यह योजना निर्माण खंड उत्तर प्रदेश जल निगम के द्वारा चलाई जा रही है और निश्चित रूप से इस योजना के तहत लोगों को घर-घर पीने का पानी उपलब्ध हो सकेगा। इस मौके पर क्षेत्र के सैकड़ों ग्राम प्रधान मौजूद रहे।
Next Post