क्षेत्रवासियों के लिए मिसाल बनीं ‘क्लीन एण्ड ग्रीन’ काशीपुर

मुमताज मंसूरी/न्यूज वाणी ब्यूरो
काशीपुर/उत्तराखंड। नगर में स्वच्छता, पर्यावरण को बचाने व पौधरोपण के लिये लोगों को जागरूक करने एवं जन-जन तक संदेश देने पहुंचाने को हमेशा ही तत्पर रहने वाली क्लीन एण्ड ग्रीन संस्था ने इस बार साइकिल रैली का आयोजन कर क्षेत्रवासियों को स्वच्छता एवं प्रकृति से जुड़ने का संदेश दिया। रैली नगर निगम परिसर से क्लीन एण्ड ग्रीन के मीडिया प्रभारी सुरेश शर्मा व महिला विंग की अध्यक्षा अर्चना लोहनी व संस्था के सोशल मीडिया प्रभारी मुमताज मंसूरी ने संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर किया गया। 10 किमी. लम्बी साईकिल रैली का समापन रामनगर रोड स्थित देवस्थली परिसर में किया गया। आयोजित साईकिल रैली में करीब दो दर्जन लोग शामिल थे। क्लीन एण्ड ग्रीन के सोशल मीडिया प्रभारी मुमताज मंसूरी ने बताया कि शीघ्र ही शशिकांत गुप्ता के नेतृत्व में साईकिल विंग का गठन किया जायेगा। साइकिल रैली का नेतृत्व क्लीन एण्ड ग्रीन संस्था के सदस्य शशिकांत गुप्ता ने किया, जिसमें प्रमुख रूप से शामिल लोगों में क्लीन एण्ड ग्रीन संस्था के अध्यक्ष सर्वेश बंसल, एस.पी.भटनागर, डा. पुनीत बंसल, पंकज भल्ला, कु. प्रिशा भल्ला, गौरव गुप्ता, अभिताभ सक्सैना, मौ. रफी, विरेन्द्र गर्ग, रमा गर्ग, रविन्द्र सिंह जटराणा, विक्की कुमार सौदा, संस्था के सोशल मीडिया इन्चार्ज मुमताज मंसूरी एवं नितिन गौतम आदि शामिल थे। देवस्थली परिसर में साईकिल रैली का स्वागत देवस्थलीध्द ब्लिश होटल परिवार ने किया। स्वागत करने वालों में द ब्लिश होटल के महाप्रबंध्क चन्द्र सती, देवेन्द्र मोहन, सुनीत चैधरी, सुरेन्द्र कुमार, अब्दुल कयूम आदि शामिल थे। क्लीन एण्ड ग्रीन की टीम ने देवस्थलीध्द ब्लिश होटल परिसर में करीब एक दर्जन छायादार व पफलदार पौधें का रोपण भी किया तथा लोगों से अध्कि से अध्कि पौधारोपण, स्वच्छता व पर्यावरण को बचाने की अपील भी की गई। साईकिल रैली के बाद क्लीन एण्ड ग्रीन की टीम ने रोडवेज परिसर की सपफाई व्यवस्था का जायजा लिया तथा बाथरूम एवं यूरीनल भी दिए। ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी क्लीन एण्ड ग्रीन की टीम ने अध्यक्ष सर्वेश बंसल के साथ यूरीनल एवंबाथरूम बगैरह का विजिट किया था। जिसमें बाथरूम व यूरिनल गंदे होने पर नाराजगी व्यक्त की थी। इस अवसर पर रोडवेज के एम.आर. एम. ए के सैनी व अन्य अध्किारीगण मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.