खानकाहे कलीमिया में हुये महफिले समा के कव्वाली के प्रोग्राम में कव्वालों ने बांधी समां

– मनकुंतो मौला अली अली कलाम पर हुई नजराने की बारिश
न्यूज वाणी ब्यूरो/अनुराग
शाहजहाँपुर/मीरानपुर कटरा। हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक कलीमी उर्स शरीफ में कव्वलों ने कासिम अली कलीमी की शान में कलाम पेश कियेा और हजरत अमीर खुसरो के कलाम पर जायरीनों पर एक साथ कैफियत होने लगी। खानकाह ए कलीमीयां में हुए महफिल ए समा कब्बाली के प्रोग्राम में कब्बालों ने सूफियाना कलाम पेश करके समां बाँध दिया। हजरत सैय्यद कासिम अली कलीमी देहल्वी रह अलैह के सालाना उर्स शरीफ में बीती रात कब्बालों ने हजरत अमीर खुसरो रह अलैह के कलाम को पेश करके जायरीनों को नजराना पेश करने पर मजबूर कर दिया। फारसी भाषा में यह कलाम बहुत पसन्द किया। मन कुंतो मौला अली अली। इसके बाद कब्बालों ने हजरत अमीर खुसरो के कलाम को पेश किया। छाप तिलक सब छीनी रे। मोसे नैना मिला के। आफताब ए रिसालत मदीने में है और किरन जगमगाती है अजमेर में। जायरीनों की मस्ती देखने के लायक थीं और कब्बाली की महफिल में हर तरफ से नजराने की बारिश होने लगी। उर्स शरीफ में पूर्व चेयरमैन समी खान मो0 अली कलीमी सरदार अहमद कलीमी सरवर महमूद कलीमी सगीर अहमद खान अनवर जमाल कलीमी पत्रकार सईद उसमानी अरशद आरिफी सरताज खान नगर पंचायत सदस्य दानिश कुरैशी हशमतुल्ला खां पप्पू नदीम अन्सारी जमील अख्तर इमाम अबदुल मन्नान कलीमी अफजल खान जिल्फिकार आशिक अली अनुराग अग्रवाल राम निवास वर्मा राजू अग्रवाल मो0 नबी चैधरी रफी अहमद थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह भदौरिया आशीष कुमार पुण्डीर इत्यादि बिहार बंगाल महाराष्ट्र कानपुर के सर्वाधिक जायरीनों ने शिरकत की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.