दिन में गर्मी, रात में सर्दी, बीमारियों का हमला

न्यूज वाणी ब्यूरो
मथुरा। मौसम का मिजाज बदल गया है। दिन में जहां तेज धूप निकल रही है। वहीं शाम होते ही ठंडी हवा लोगों को गर्म कपड़ों में कैद होने पर मजबूर कर रही है। दिन में गर्मी और रात में सर्दी के चलते लोग सर्दी, जुकाम, बुखार की चपेट में आ रहे हैं। इनमें सबसे अधिक संख्या बच्चों की बताई जा रही है।
मंगलवार को मरीजों की संख्या एक हजार के आंकड़े को पार कर गई। वहीं तापमान 29 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। दिन में गर्म कपड़े पहनकर निकलने पर लोग पसीने में भीग गए। यह हाल पिछले तीन चार दिन से बना हुआ है। गर्मी में पसीना आने के बाद हवा चलने पर सर्द गरम मिलकर लोग बीमार हो रहे हैं। बदलते मौसम का असर जिला अस्पताल में भी देखने को मिल रहा है। यहां एक-एक दिन में एक एक हजार मरीज पहुंच रहे हैं। इनमें सबसे अधिक बुजुर्ग और बच्चे शामिल हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.