– खराब प्रगति पर जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी
न्यूज वाणी ब्यूरो
अमेठी। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने आज कैंप कार्यालय में चकबंदी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर जनपद में चल रही चकबंदी की प्रगति की समीक्षा की। सर्वप्रथम डीएम ने पिछली बैठक के अनुपालन की जानकारी ली। बैठक में उप संचालक चकबंदी ने बताया कि जनपद अमेठी में 77 गांव में चकबंदी चल रही है। डीएम ने सभी गांव में तय समय सीमा के अंतर्गत चकबंदी का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए तथा गांववार धाराओं सहित प्रगति विवरण बनाने के निर्देश दिए। बैठक में डीएम ने पाया कि 21 गांव में धारा 8 का कार्य होना था जिसमें से अब तक मात्र 4 गांव में ही धारा 8 का कार्य हुआ है जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए शेष 17 गांव में भी जल्द से जल्द धारा 8 का कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चकबंदी के कार्य में किसी भी प्रकार कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। डीएम ने सहायक चकबंदी अधिकारी, बंदोबस्त चकबंदी अधिकारी, उप संचालक चकबंदी अधिकारी को टाइमलाइन से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिये है कि पुराने गांव चकबंदी में चल रहे है। उनको शीघ्र कब्जा परिवर्तन किया जाये। ताकि किसान को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करने पड़े। इस अवसर पर उपसंचालक चकबंदी चंद्रिका प्रसाद, बन्दोबस्त चकबंदी अधिकारी राजकुमार, सहित सहायक चकबंदी अधिकारी उपस्थित रहे।