रेहान रजा/न्यूज वाणी ब्यूरो
गोंडा। भारत की जनवादी नौजवान सभा के पदाधिकारियों ने मंगलवार को जन समस्याओं को लेकर बभनजोत व छपिया ब्लाक पर प्रदर्शन कर सात सूत्री मांग सौंपा। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) व भारत की जनवादी नौजवान सभा के पदाधिकारियों ने मंगलवार को जन समस्याओं को लेकर बभनजोत व छपिया ब्लाक पर प्रदर्शन कर सात सूत्री मांग सौंपा। राष्ट्रपति को सम्बोधित विकास खंड छपिया व बभनजोत ब्लाक के वरिष्ठ लिपिक विजय शंकर दुबे व मोहम्मद अम्मार को दिये गए मांग पत्र में निजीकरण पर रोक लगाए जाने, रसोई गैस, पेट्रोल डीजल के दामो को कम किये जाने, किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य दिये जाने व किसानों का कर्ज माफ किये जाने। केंद्र व प्रदेश सरकार के सरकारी विभागों में रिक्त पड़े पदों पर भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरू किये जाने। विभिन्न विभागों में संविदा व आउटसोर्सिंग पर कार्य कर रहे कर्मचारियों को स्थायी किये जाने, मनरेगा व शिक्षा पर बजट बढ़ाये जाने सहित अन्य मांगे शामिल हैं। इस मौके पर माकपा के जिला सचिव मण्डल सदस्य केपी पाण्डेय, मोहर्रम अली, आशीष सिंह, अब्दुल गनी, दुर्गा पटेल, शहजाद अली, दीपक वर्मा, विशाल पाण्डेय, सुनील गौड़, खुर्शीद आलम, मो इबरार सहित अन्य लोग शामिल रहे।