शरीर के लहू का कतरा कतरा जनता और देश की सेवा के लिए सदा समर्पित है:- सभासद आयुष दीक्षित न्यूज़ वाणी ब्यूरो (समीउल हसन)
सीतापुर जिले का सबसे बड़ा वार्ड कैनटोमेनट के सभासद आयुष दीक्षित जो की अपने कार्यो के कारण ज़िले में अपनी खास पहचान बना चुके हैं। उत्तर प्रदेश के सबसे कम उम्र के सभासद आयुष दीक्षित का कहना है शरीर के लहू का कतरा-कतरा जनता की सेवा के लिए सदा समर्पित है एवं निस्वार्थ भाव से जनता के लिए ऐसे ही काम करता रहूंगा। ऐसे ही निस्वार्थ भाव से ये गरीबों और ज़रूरतमंदों की मदद करते रहते हैं। इसका जीता जागता प्रमाण यह है की अभी हाल ही में फुटपाथ पे रहने वाले गरीबों को इनके द्वारा कम्मल, मोजा, दस्ताने, कैप और मफलर वितरण किया गया। गरीबों के चेहरे पर खुशी देखना इनका खास मकसद है। भेद भाव एवं ऊंच-नीच की राजनीति से इनका कोई वास्ता नही है, भेद भाव की राजनीति से बहुत दूर रह कर जरुरत मंदों की अक्सर मदद करते रहते हैं।सीतापुर की जनता इनके जज्बे को सलाम करती है। राजनीति जगत में इन्होंने अपनी खास पहचान बना ली है। हिन्दू-मुस्लिम एकता पर काम करना एवं जरूरतमंदों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहना इनके जीवन का बहुत बड़ा कर्तव्य है।