नेटवर्क की खराब समस्या से जनता हो रही परेशान

विनोद सिंह/न्यूज वाणी ब्यूरो
शुकुल बाजार/अमेठी। शुकुल बाजार विकास खंड के अंतर्गत विभिन्न गांवों व कस्बों में इस समय चल रहे खराब मोबाइल नेटवर्क से जनता इन दिनों आजीज आ चुकी है। हालात यह है कि फोन पर बात करते समय कई बार फोन कट जाता है फिर भी पूरी तरह से बातचीत नहीं हो पा रही है। वहीं सबसे ज्यादा परेशानी तो ग्रामीण क्षेत्र में है।ं जहां बिजली कटने के बाद ही नेटवर्क मोबाइल का साथ पूरी तरह छोड़ देता है। इससे परेशान ग्रामीण अब दूसरे कंपनी का कनेक्शन लेने को मजबूर हैं लेकिन दूसरे कंपनी का कनेक्शन लेने के बाद भी वहीं समस्या बनी रहती हैं। बाजार शुकुल विकास खण्ड में इन दिनों मोबाइल उपभोक्ता खराब नेटवर्क की समस्या से जूझ रहे हैं। उपभोक्ताओं को बात करने के लिए कई बार काल लगानी पड़ रही है जिससे उपभोक्ताओं में रोष पनप रहा है। सबसे ज्यादा हाल तो बीएसएनएल, जिओ, वोडा के मोबाइल का है। बीएसएनएल के मोबाइल पर काल करने पर यह संदेश दिया जाता है कि उपभोक्ता के नम्बर पर काल संभव नहीं है। बताया जाता है उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा देने के लिए बीएसएनएल सहित अन्य कंपनियों द्वारा टावर लगाया गया है, लेकिन आलम यह है कि नेटवर्क की समस्या से जूझ रहे उपभोक्ताओं का इससे मोह भंग होता जा रहा है। उपभोक्ता अपने नंबर को अन्य प्राइवेट कंपनी में ट्रांसफर करवा रहे हैं। वहीं मोबाइल टावर को चलाने के लिए डीजल की आपूर्ति की जाती है। जिसे टावर के संचालकों द्वारा बेच दिया जाता है। टावरों का संचालन बिजली के सहारे रहता है। बिजली आपूर्ति नहीं होने पर नेटवर्क गायब रहने से उपभोक्ता, व्यापारी परेशान हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.