सेना भर्ती के लिये निःशुल्क प्रशिक्षण देकर युवाओं को बनाया दक्ष

न्यूज वाणी ब्यूरो
चैडगरा/फतेहपुर। क्षेत्र के युवाओ मे खुशी की लहर है। सेना भर्ती मे 56 युवा प्रथम बाधा पार कर गये। दौड निकलने पर अपने कोच को मिठाई खिलाकर युवाओ ने धन्यवाद दिया। मलवां विकास खण्ड के रामपुर गाव के मैदान मे दो वर्षो से सेना भर्ती के लिये अभ्यास करने वाले युवाओ को एक सफल निःशुल्क कोच का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ तो 80 मे 56 अभ्यार्थी सेना भर्ती की प्रथम बाधा पार कर गये। दौड मे सफल युवाओ ने मैदान मे पहुचकर अपने कोच का मुह मीठा कराया।
देवमई विकास खण्ड के रहसूपुर गाव निवासी किसान अमर सिंह के 23 वर्षीय पुत्र जय सिंह परिहार 14 बार सेना भर्ती की दौड मे सफल हुये किन्तु दुर्भाग्यवश वह सेना मे भर्ती नही हो पाये। उन्होने हार नही मानी और खुद की एकेडमी खोलकर युवाओ को सेना भर्ती के लिये दक्ष बनाने लगे। औंग रेलवे स्टेशन के पास छोटे मैदान मे एकडमी चलाने मे मुश्किल हुई तो लखनऊ मे मेजर अरूण कुमार की डिफेंस कैरियर एकडमी मे बतौर कोच ट्रेनर का कार्य करने लगे। कोच के साथ ही घर आकर पिता के साथ खेतो मे कार्य करना और सेना भर्ती की तैयारियो मे लगे युवाओ को प्रशिक्षित करना अब अपना उद्देश्य बना चुके जय सिंह के प्रशिक्षण मे 80 मे से 56 क्षेत्रीय युवा जनपद की सेना भर्ती मे दौड मे सफल हुये है। जिसमे शिवराजपुर, करचलपुर, साई, मौहार, औंग, चैडगरा, हरदौलपुर, पहुर, कृष्णापुर सहित दर्जनो गाव के युवा रामपुर मे बने मैदान मे दौड़ने जाते थे। सफल युवाओ ने गुरुवार को अपने कोच जय सिंह को लड्डु खिलाकर उन्हे धन्यवाद दिया। जय सिंह युवाओ को एक वर्ष से यहा रहकर निशुल्क ट्रेनिंग दे रहे थे। मेडिकल, फिजिकल दोनो मे ही युवाओ को दक्ष बनाया। प्रमुख रूप से शिवम सिंह भदौरिया, प्रभात सिंह, संगम सिंह, देवेन्द्र गौर, सौरभ सिंह, अरविंद कुमार, रोशन शर्मा, राहुल, सोनू, ज्ञान बाबू सचिन आदि रहे। जय सिंह कहते है कि वह निरंतर क्षेत्रीय युवाओ को ट्रेनिंग दे रहे है। आगे भी प्रशिक्षित करते रहेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.