जयपुर। जयपुर नगर निगम में सोमवार को निगम के भीतर और बाहर जमक हंगामा हुआ। नगर निगम कार्यसमिति (पीसीबी) की सोमवार को हुई बैठक में जमकर हंगामा हुआ। मेयर अशोक लाहोटी की अध्यक्षता में हो हरी इस बैठक में उपनेता प्रतिपक्ष धर्मसिंह सिंघानिया के पहुंचते ही हंगामा शुरू हो गया। धर्मसिंह से बैठक से जाने के लिए कहा गया, लेकिन वे वहां से हिले नहीं। धर्म सिंह के के साथ विपक्षी पार्षदों ने अशोक लाहोटी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। निगम में सुबह 11 बजे शुरू हुआ हंगामा दो घंटे तक चला। वहीं बाहर निगम के ठेकेदार रामधुन बजाकर अपना विरोध प्रकट करते रहे। नगर निगम में पीसीबी की बैठक चल रही थी। मेयर लाहोटी की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में उपनेता, प्रतिपक्ष धर्मसिंह पहुंच गए। उनके आने पर मेयर बैठक से चले गए। उनके साथ अधिकारी भी बैठक छोड़कर चले गए। वहीं सुरक्षाकर्मियों ने धर्मसिंह को जबरन बैठक से निकाला। इससे नाराज धर्मसिंह निगम के गेट पर अपने साथी पार्षदों के साथ धरने पर बैठ गए।मुझे महापौर ने निकलवाया धरने पर बैठे धर्मसिंह ने आरोप लगाया कि उन्हें महापौर के इशारे पर बैठक से निकाला गया जबकि उन्हें बैठक में कार्यभाग उपनेता प्रतिपक्ष के तौर पर बुलाया गया था।ठेकेदारों ने भजन-कीर्तन कर जताया विरोध इधर, धर्मसिंह विपक्षी पार्षदों के साथ धरने पर बैठ गए वहीं पास ही नगर निगम के हैरिटेज सिटी कॉन्ट्रेक्टर सोसायटी के बैनर तले ठेकेदार निगम के बारह विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। वे रामधुन बजाकर अपना विरोध प्रकट करते रहे। भुगतान को लेकर विरोध प्रकट कर रहे थे। वे भजन-किर्तन कर विरोध प्रकट कर रहे थे। ये ठेकेदार अपने भुगतान को लेकर पिछले तीन दिन से हड़ताल कर रहे हैं। यूनियन के अध्यक्ष रघुवीर सिंह ने बताया कि निगम ने उन्हें अप्रेल 2017 से कार्य का भुगतान नहीं किया है।