नवागंतुक एसपी राहुल राज बोले कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने का होगा प्रयास
फतेहपुर। न्यूज़ वाणी से नफीस जाफ़री नवागंतुक पुलिस अधीक्षक राहुल राज ने शुक्रवार को यहां अपना कार्यभार ग्रहण करने के बाद कहा कि शासन की मंशा को अमली जामा पहनाने तथा कानून व्यवस्था को पहले से और अधिक बेहतर बनाने का प्रयास किया जायेगा। उन्होनें कहा कि पुरानी वारदातों का ईमानदारी से खुलासा उनकी प्राथमिकताओं मे शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक ने अधिनस्थों को निर्देश दिया कि वह जनता का सहयोग लेकर अपराधियों को जेल भेजने का कार्य करें। नये पुलिस अधीक्षक राहुल राज 1990 पीपीएस बैच के प्रोन्नत आईपीएस 2017 मे होने के बाद पुलिस अधीक्षक के पद पर उनका पहला जनपद है। अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर कई जनपदों मे काम कर चुके हैं। कार्यभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक राहुल राज ने कहा कि कानून व्यवस्था को बेहतर बनाना, अपराधों पर नियंत्रण करना तथा अपराध होने के बाद उनका ईमानदारी से खुलासा करना प्राथमिकता होगी। उन्होनें कहा कि अपराध नियंत्रण और बदमाशों की धड़पकड़ के लिए जनता का सहयोग बेहद जरूरी है। जिसे हासिल करने के लिए अधिनस्थों को दिशा निर्देश दिये जायेगें। उन्होनें कहा कि पीड़ित को न्याय मिले और थाने पर उसे सम्मान दिलाया जायेगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वह जिले की भौगोलिक स्थिति का जायजा लेने के लिए भ्रमण करेगें। उन्होनें कहा कि जनता के लिए उनके दरवाजे खुले रहेगे। उनका सीयूजी नम्बर हमेशा खुला रहता है। यदि जनता का कोई भी उन्हें सूचना देता है तो उसे गोपनीय रखा जायेगा। पुलिस को सक्रिय किया जायेगा। इस मौके पर पुलिस उपाधिक्षक नगर कपिल देव मिश्रा मौजूद रहे।