बर्लिन। दो बार की विश्व चैंपियन चीन की ल्यू हुइहुइ ने भाला फेंक स्पर्धा में 10 सेंटीमीटर की अधिक दूरी नापकर अपने एशियाई रिकॉर्ड में सुधार किया है। दो दिवसीय इस टूर्नामेंट के पहले दिन महिलाओं की भाला फेंक स्पर्धा में ल्यू ने अपने आखिरी प्रयास में 67.69 मीटर की दूरी तय की।
ल्यू ने अपने ही पिछले एशियाई रिकॉर्ड को तोड़ा जो उन्होंने पिछले वर्ष लंदन में हुए विश्व चैंपियनशिप के दौरान 67.59 मीटर की दूरी के साथ कायम की थी। उन्होंने उस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था। प्रतियोगिता में जर्मनी की क्रिस्टीन हुसोंग 66.36 मीटर के साथ दूसरे और अमेरिका की कारा विंगर 61.98 मीटर की दूरी के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।
रेड बुल के ड्राइवर ऑस्ट्रेलिया के डेनियल रिकॉर्डो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मोनाको ग्रांप्री फॉर्मूला-1 रेस का खिताब जीत लिया है। रिकॉर्डो ने एक घंटे 42 मिनट और 54 सेकेंड के साथ पहला स्थान हासिल किया। फेरारी के ड्राइवर सेबेस्टियन वीटल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। वह रिकॉर्डो से 7.33 सेकेंड पीछे रहे। मर्सिडीज के लुइस हेमिल्टन वीटल से 17.013 सेकेंड पीछे रहे और उन्हें तीसरा स्थान हासिल किया।