न्यूज वाणी ब्यूरो/संजीव शर्मा
इटावा। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी सैफई के नेतृत्व में एसओजी एवं थाना सैफई पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चोरी का लगभग 1.5 टन बिजली का तार व अन्य सामान सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
एसओजी टीम एवं थाना सैफई पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा जसवंतनगर रोड सैफई पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेंकिग की जा रही थी। तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि एक व्यक्ति चोरी किये गये बिजली के तार व अन्य सामान को जसवंतनगर रोड सैफई स्थित अपने घर मे बनी दुकान में छुपा कर रखे हुया है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये गये स्थान पर पहुचा गया तो मुखबिर द्वारा दुकान पर बैठे व्यक्ति की ओर इशारा कर बताया गया कि यही वो व्यक्ति है। जिसके द्वारा चोरी किया हुया बिजली का सामान दुकान में छिपा कर रखा गया है। अभियुक्त को पुलिस टीम द्वारा पकडने का प्रयास किया गया तो अभियुक्त दुकान का शटर डालकर भागने लगा। जिसे पुलिस टीम द्वारा घेरकर पकड लिया गया। पुलिस टीम द्वारा दुकान को चैक करने पर उसमें से लगभग 1.5 टन बिजली के तार व अन्य सामान (कीमत लगभग 5.50 लाख रु0) बरामद किया गया। बरामद तार एवं अन्य सामान के संबंध में गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम को बताया कि मेरे पुत्र दीपू उर्फ मनोज कुमार गुप्ता द्वारा बिजली के तार व अन्य सामान को चोरी कर लाया गया है। जो पूर्व में बिजली चोरी के प्रकरण में जेल जा चुका है। उक्त गिरफ्तारी तथा बरामदगी के संबंध में थाना सैफई पर मु0अ0स0 45/2020 धारा 411, 413 भादवि व 3/5 उ0प्र0 विधुत तार एवं ट्रांसफार्मर चोरी अधि0 अभियोग पंजीकृत किया गया। पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम दिनेश चन्द्र गुप्ता पुत्र लल्लू प्रसाद निवासी लछवाई थाना सैफई हाल पता पक्की गली जसवंतनगर रोड थाना सैफई जनपद इटावा बताया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में एसओजी प्रभारी सत्येन्द्र यादव, प्रभारी निरीक्षक सैफई चन्द्रदेव यादव अपनी-अपनी टीमों के साथ रहे।
Prev Post