दिल्ली दो गुटों में हिंसा भड़की; हेड कॉन्स्टेबल की मौत, पुलिस भी पथराव करती नजर आई

नई दिल्ली. उत्तर-पूर्वी दिल्ली में रविवार दोपहर से नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोधी और समर्थक गुटों के बीच हिंसक झड़पें हो रही हैं। सोमवार को दूसरे दिन जाफराबाद और मौजपुर इलाके में दोनों गुटों में पथराव हुआ। उपद्रवियों ने कई जगहों पर वाहनों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और खुद उग्र भीड़ पर पत्थर फेंकती नजर आई। पथराव में जख्मी हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल की मौत हो गई। वहीं, शहादरा के डीसीपी अमित शर्मा जख्मी हो गए। इसबीच, मंगलवार को राष्ट्रपति ट्रम्प के दिल्ली दौरे के चलते गृह मंत्रालय स्थिति पर नजर बनाए हुए है। ट्रम्प के रुकने की व्यवस्था चाणक्यपुरी स्थित आईटीसी माैर्या होटल में की गई है। जिस इलाके में हिंसा भड़की है, वह चाणक्यपुरी से करीब 20 किमी की दूरी पर है।

डीएमआरसी ने एहतियातन 5 मेट्रो स्टेशन- जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी, जोहरी एन्क्लेव और शिव विहार मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया है। इस रूट की ट्रेनें वेलकम स्टेशन तक ही जाएंगी।

सीएए विरोधी और समर्थक एक किमी की दूरी पर डटे, 24 घंटे में दो बार भिड़ंत

सीएए विरोध में प्रदर्शनकारी शनिवार रात से जाफराबाद मेट्रो स्टेशन पर जुट गए थे, जबकि रविवार को भाजपा नेता कपिल मिश्रा की अगुआई में सीएए समर्थक यहां से एक किलोमीटर दूर मौजपुर मेट्रो स्टेशन पर इकट्ठे हो गए। उन्होंने सड़क पर हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू कर दिया। इसी दिन दोपहर में पहली बार पथराव हुआ। पुलिस ने बल प्रयोग कर हालात को काबू किया। फिर कुछ लोगों ने प्रदर्शन के कारण बंद सकड़ों को खोलने की मांग को लेकर भी प्रदर्शन किया। इसके बाद दोनों गुट सोमवार दोपहर को फिर आमने-सामने आ गए। दोनों तरफ से पथराव हुआ। इस दौरान उपद्रवियों ने एक गोदाम समेत कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। वहीं, भजनपुरा और चांद बाग में भी झड़प हुई। एक पेट्रोल पम्प में आग लगाई।

भारी पुलिसबल तैनात, गृह मंत्रालय ने कहा- स्थिति नियंत्रण में है

पुलिस ने मौजपुर, कर्दमपुरी, चांद बाग, भजनपुरा और दयालपुर समेत 10 इलाकों में धारा 144 लागू की है। पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक खुद कंट्रोल रूम से स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और कहा है कि अपने घरों में रहें और अफवाहों पर ध्यान न दें। गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प के दिल्ली दौरे के मद्देनजर हिंसक झड़प के बाद स्थिति पर नजर रखी जा रही है। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने कहा कि इलाके में भारी पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात है। फिलहाल, स्थिति नियंत्रण में है।

देश के खिलाफ बड़ी साजिश: गृह राज्य मंत्री
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किशन रेड्‌डी ने दिल्ली में हुई हिंसा पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा- ट्रम्प के दौरे के समय हिंसा होना बड़ी साजिश की तरफ इशारा कर रहा है। गृह मंत्रालय लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है। दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कांग्रेस और सीएए विरोधियों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और सीएए विरोधियों को इस पर जवाब देना चाहिए।

प्रदर्शनकारी ने पुलिस जवान पर पिस्टल तानी

एक वीडियो में भीड़ में शामिल प्रदर्शनकारी पुलिसकर्मी की ओर पिस्टल तानता हुआ दिखाई दिया। उसने हवा में कई राउंड फायर किए। उपद्रवियों की ओर से चलाई गोली लगने से एक युवक जख्मी हो गया। इस दौरान कुछ मीडियाकर्मियों की पिटाई भी की गई। एक वायरल वीडियो में वजीराबाद इलाके में पुलिस भी उग्र भीड़ पर पत्थर फेंकती नजर आई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.