काशीपुर।उत्तराखंड
प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल चुनाव नजदीक आते ही उम्मीदवार प्रत्याशियों ने अपना अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। उपाध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार सौरभ अग्रवाल ने आज अपने समर्थकों के साथ नगर के व्यापारियों के बीच जाकर वोट मांगे। आज सदर बाजार व डाक्टर लाईन किरा बाजार समेत कई अन्य क्षेत्रों में जोरदार प्रचार कर व्यापारियों से अपने पक्ष में मतदान करने तथा भारी मतों से विजयी बनाने की मांग की। सौरभ अग्रवाल ने व्यापारियों के बीच जाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। सौरभ अग्रवाल को व्यापारियों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। स्वच्छ सरल स्वभाव वाले सौरभ अग्रवाल ने न्यूज़वाणी से वार्ता करते हुए कहा कि वह व्यापारियों के हित में काम करेंगे। उन्होंने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं के निवारण हेतु वह हरसंभव प्रयासरत करेंगे। व्यापारियों के उत्साह को देखते हुए तथा मिल रहे समर्थन से उन्हें पूरा विश्वास है कि चुनाव में उनकी जीत निश्चित है। फिलहाल सौरभ अग्रवाल ने चुनाव प्रचार में बड़ी लीड ले ली है। माना जा रहा है कि यदि सौरभ ने प्रचार में ढिलाई नहीं बरती तो उनकी ताजपोशी तय है।