नगर पालिका ने तहसील के बाहर लगवाया चार व दो पहिया वाहन स्टैंड

– अब तहसील कैंपस के अंदर आवागमन में नहीं होगी असुविधा
न्यूज वाणी ब्यूरो
बिंदकी/फतेहपुर। उप जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर पालिका परिषद द्वारा तहसील के गेट के समीप दो एवं चार पहिया वाहन स्टैंड लगाया गया है। नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों ने सभी वाहन बाहर खड़े करवाएं। जिनसे शुल्क भी लिया गया। अब तहसील कैंपस के अंदर आवागमन में कोई परेशानी नहीं होगी।
नगर के तहसील परिसर के अंदर दोपहिया और चार पहिया वाहन खड़े होने से लोगों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। यहां तक कि पैदल भी निकलना दुश्वार था। इस समस्या को लेकर कई बार लोगों ने उपजिलाधिकारी प्रहलाद सिंह से शिकायत किया था। इसी समस्या को देखते हुए एसडीएम ने तहसील के मुख्य द्वार के बगल में अतिक्रमण के मलबे को हटाकर स्थान साफ करवाया और सोमवार से बाइक और चार पहिया वाहन खड़ा कर आना शुरू कर दिया है। नगर पालिका परिषद के अनुसार साइकिल के लिए 2 रूपये, मोटरसाइकिल 5 रूपये तथा चार पहिया वाहन के लिए 10 रूपये शुल्क लिया जा रहा है। अब व्यवस्था के बाद तहसील परिसर के अंदर आवागमन बाधित नहीं होगा। सूत्रों के अनुसार जल्दी अधिवक्ताओं और लेखपालों के बाइकों के लिए भी व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए भी प्रशासन जल्दी अधिवक्ताओं और लेखपाल आदि सरकारी कर्मचारियों से बातचीत करेगा। ताकि एक व्यवस्थित ढंग से कहीं पर वाहन खड़े किए जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.