न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। भाजपा विधानमण्डल दल का उपनेता बनाये जाने पर स्नातक विधायक डॉ यज्ञदत्त शर्मा का एमएलसी प्रतिनिधि शैलेन्द्र शरण सिंपल व भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा फूल-मालाओं से लादकर स्वागत किया गया। विगत कई वर्षों से विधान परिषद सदस्य रहे एमएलसी डॉ यगदत्त शर्मा को भाजपा विधानमण्डल दल का उपनेता बनाये जाने के बाद प्रथम जनपद आगमन पर पीडब्ल्यूडी डाक बंगले पहुंचे स्नातक विधायक डॉ यज्ञदत्त शर्मा का एमएलसी प्रतिनिधि शैलेंन्द्र शरण सिंपल की अगुवाई में कार्यकर्ताओ ने फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया गया और एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर बधाई दी। स्वागत कार्यक्रम में विधानमण्डल दल के उपनेता श्री शर्मा ने कहा कि जिस आशा एवं विश्वास के साथ भाजपा शीर्ष नेताओं ने उन्हें जिम्मेदारी दी है। वह सदन में पार्टी का पक्ष मजबूत करने के साथ ही जनहित मुद्दों को उठाने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा पढ़े लिखे लोगों को हुनरमंद बनांकर उन्हें रोजगार से जोड़ने की अनेक योजनाओ का संचालन किया जा रहा है। साथ ही अल्पशिक्षित लोगो के लिये स्किल इंडिया के जरिए रोजगार से जोड़ने का काम किया जा रहा है। उन्होंने शिक्षित बेरोजगारो को योजनाओ से जुड़ने के आह्वान किया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, महामंत्री चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, विकास पासवान, रवीन्द्र प्रताप सिंह, शैलेन्द्र पटेल समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।