मंदिर से चोरी हुए चांदी के छत्र सहित आरोपी गिरफ्तार

न्यूज वाणी ब्यूरो
हमीरपुर। मुस्करा थाना क्षेत्र के कालका देवी मंदिर के कमेटी के सदस्यों ने थाना मुस्करा में उपस्थित होकर लिखित में तहरीर दी बताया कि 15/16 फरवरी की रात्रि अज्ञात चोरों के द्वारा कस्बा मुस्करा में स्थित मां कालका देवी मंदिर की बाउंड्री कूदकर मंदिर में स्थित मां कालका देवी की मूर्ति के ऊपर लगे चांदी के छत्र को चोरी कर लिया गया है। इसके संबंध में तत्काल थाना मुस्कुरा में मुकदमा पंजीकृत कर उक्त की जांच में पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी राठ के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक मुस्करा उनकी टीम सहित जाँच में जुटी रही इसके बाद पुलिस के अथक प्रयास व मंदिर से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज की सुराग से उक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए चोरी करने वाले अभियुक्त योगेश पुत्र मूलचंद राजपूत 24 वर्षीय निवासी गुड्डू का डेरा मौजा बिहुनी कला थाना मुस्करा को रविवार शाम 6 बजे बड़ा डेरा मोड़ 10 मील से गिरफ्तार कर चोरी किया गया चांदी के छत्र को जिसे अभियुक्त द्वारा तोड़ मरोड़ दिया गया था टूटा हुआ चांदी का छत्र सहित बरामद किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.