तीन दिन से गाँव में छाया अंधेरा

न्यूज वाणी ब्यूरो
हमीरपुर। जनपद के कुरारा कस्बा स्थानीय विधुत सब स्टेशन में मनकी फीडर में विद्युत आपूर्ति करने वाली मशीन पर खराबी आने से रविवार की शाम से विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। इससे लोगों को एकल पेयजल के नलकूप शोपीस बन गए। वही शिवनी गांव में बीते 3 दिनों से ट्रांसफार्मर फूक जाने से गांव में अंधेरा छाया हुआ है।
स्थानीय 33 केवी विद्युत सब स्टेशन में मनकी फीडर की मशीन खराब होने से डामर सरसई भैसापाली कुतुबपुर खरौज आदि गांव की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बाधित हो गई। इन गांवों में एकल पेयजल योजना के अंतर्गत नलकूप शोपीस बनकर रह गए भैसापाली के अरविंद कुमार मोहर सिंह ने बताया कि सुबह से पीने के पानी के लिए हेडपंप व कुआं का सहारा लेना पड़ा। गांव के लोगों को काफी मशक्कत उठानी पड़ी सिवनी गांव के कृष्णदत्त बाबूजी ने बताया कि 3 दिन पूर्व गांव की विद्युत आपूर्ति करने वाला ट्रांसफार्मर जल जाने से गांव में अंधेरे का सम्राट छाया हुआ है। कई बार विभागीय अधिकारियों के फरियाद लगाने के बाद ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया। जब इस बाबत में अवर अभियंता प्रदीप गुप्ता से बात की उनका कहना था कि मशीन में आई खराबी मिस्त्रियों द्वारा ठीक करके विद्युत आपूर्ति शुरू कर दी गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.