कार्रवाई के अंदेशे से अवैध मौरंग खनन करने वालों में खलबली

न्यूज वाणी ब्यूरो
हमीरपुर। जिले में हुए अवैध मौरंग खनन की जांच को आठवीं बार चार सदस्यीय सीबीआइ टीम ने मुख्यालय के मौदहा बांध गेस्ट हाउस में डेरा जमाया है। मंगलवार से शुरू होने वाली सीबीआई की कार्रवाई को लेकर मौरंग माफियाओं में खलबली है। वहीं सीबीआई द्वारा इस बार कोई बड़ी कार्रवाई का अंदेशा जताया जा रहा है।
सपा शासनकाल में जिले में हुए अवैध मौरंग खनन की जांच में जुटी सीबीआई ने मुख्यालय में आठवीं बार अपना डेरा जमाया है। इससे पूर्व सीबीआई प्रशासनिक अधिकारियों, सफेदपोशों के अलावा संबंधित लोगों से पूछताछ कर चुकी है। इसके अलावा सीबीआइ ने दो जनवरी 2019 को जिले में एक साथ कई स्थानों पर छापेमारी भी की थी। बाद में मामले में तत्कालीन जिलाधिकारी बी चंद्रकला समेत 11 नामजद के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया था। मामले में अब तक सीबीआई खासे साक्ष्य जुटा चुकी है। इस बार सीबीआई द्वारा सपा सरकार में किए गए 63 मौरंग के अवैध पट्टों पर कार्रवाई की अंदेशा जताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार इस बार संबंधित पट्टा धारकों के खिलाफ सीबीआई मुकदमा दर्ज करा सकती है। हालांकि मौरंग माफिया सीबीआई की कार्रवाई को लेकर अनुमान लगाने में जुटे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.