सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर रहते अनुपस्थित

विष्णु सिकरवार/न्यूज वाणी ब्यूरो
आगरा। प्रदेश में सीएससी डॉक्टरों की मनमानी और दबंगई थमने का नाम नहीं ले रही है। ऐसा ही एक मामला आगरा ताज नगरी क्षेत्र के बाह तहसील ब्लॉक पिनाहट में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गंदगी के अंबार लगे हुए हैं। जिस पर मच्छर पनप रहे हैं। बीमारियां फैलने की संभावना है और डॉक्टर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर समय से नहीं पहुंच रहे हैं। मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। डॉक्टरों की मनमानी के चलते मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए करोड़ रुपए खर्च कर रही है लेकिन पिनाहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रदेश सरकार की मंशा पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं। सीएमओ मुकेश वत्स ने कई बार कार्यवाही के आदेश दिए हैं लेकिन कार्रवाई सिर्फ पन्नों में सिमट कर रह गई लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एंटी रेबीज इंजेक्शन काफी दिनों से उपलब्ध नहीं है। मरीज काफी दिनों से तनाव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चक्कर लगा रहे हैं।
शिकायत करने पर भड़के डॉक्टर का ऑडियो वायरल
जब इसकी जानकारी पिनाहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ विनोद कुमार से ली गई तो भड़क गए और अपनी दबंगई दिखाते हुए पत्रकार के नाम एफआईआर दर्ज करने की धमकी दी। डॉक्टर की पूरी करतूत सोशल मीडिया पर ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा रहा है कि एक पत्रकार जो डॉक्टर से जानकारी ले रहा है तो डॉ अपनी दबंगई दिखा रहे हैं। पत्रकार से एफ आई आर दर्ज जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं। अब देखना यह होगा कि अपनी मनमानी से कार्य करने वाले डॉक्टर जो सरकार की मंशा पर पानी फिरता नजर आ रहे हैं उनके खिलाफ क्या कार्यवाही होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.