– आज कुल शरीफ के बाद होगा समापन
न्यूज वाणी ब्यूरो
काशीपुर/उत्तराखण्ड। ढकिया गुलाबो वार्ड नंबर 11 में शकूर शाह रहमतुल्लाह अलेह बाबा के मजार पर उर्स मुबारक का आयोजन शुरू हुआ। मजार पर सफीक अहमद अंसारी और डॉक्टर एम राहुल की सरपरस्ती में चादर पोशी की गई। धकिया गुलाबो, शकूर शाह बाबा के मजार पर, चादरपोशी की गई।
चादरपोशी में शफीक अंसारी, डॉ एम ए राहुल, हनीफ गांधी, मुस्तकीम सलमानी, मुमताज मंसूरी, मो शाकिर अंसारी, आदि लोग शामिल हुए। कमेटी के सदर ने बताया कि 23 तारीख से चलने वाले उर्स का 25 फरवरी को कुल शरीफ के बाद समापन किया जाएगा। उर्स के दूसरे दिन आज कव्वाली का प्रोग्राम रखा गया है जिसमें दूर दूर से आए हुए कव्वाल अपना प्रोग्राम करेंगे जिसमें रामपुर बरेली बदायूं हल्द्वानी मुरादाबाद आदि जगह के कव्वाल आए हुए हैं चादर पोशी के अवसर पर शकूर शाह बाबा के मजार की कमेटी के सदर मोहम्मद सलीम, शराफत अली, शरीफ अहमद, आबिद हुसैन, शफी अहमद, गद्दी नशीन चांद हाशमी, नासिर मोहम्मद अकरम आदि लोग उपस्थित रहे।