बैंकों में चलाया गया संदिग्ध चेकिंग अभियान

न्यूज वाणी ब्यूरो/संजीव शर्मा
इटावा। आगामी त्योहारों के मद्देनजर आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशानुसार एसपी सिटी रामयश सिंह के मार्गदर्शन व सीओ सिटी वैभव पांडेय के नेतृत्व में पुलिस द्वारा जनपद के विभिन्न बैंको में सघन बैंक चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान बैंक के अंदर व बैंक के आस-पास संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गयी। संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली गयी। बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा बैंकों में सीसीटीवी कैमरे तथा सिक्योरिटी गार्ड व बैंकों में आपातकालीन अलार्म सभी को चेक किया गया। कमियों को बताते हुए बैंक मैंनेजरों को सख्त हिदायत भी दी गई। जिसमें थाना कोतवाली प्रभारी रमेश सिंह तथा नौरंगाबाद चैकी प्रभारी एसआई नीरज शर्मा अपने विशाल फोर्स के साथ तैनात रहे। क्यूआरटी प्रभारी एसआई महेश कुमार अपने फोर्स के साथ मौके पर मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.