विष्णु सिकरवार/न्यूज वाणी ब्यूरो
आगरा। विश्व के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने परिवार सहित मोहब्बत की नगरी आगरा की सरजमीं पर पहली बार मोहब्बत की निशानी ताजमहल के दीदार करने के लिए पहुंचे।
अपने परिवार के साथ दो दिवसीय भारत दौरे पर आए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में पीएम नरेंद्र मोदी के साझा कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद एयरफोर्स वन विमान से आगरा खेरिया एयरपोर्ट पर पहुंचे। यहां वह अपने परिवार के साथ ताजमहल का दीदार करने पहुंचे। आगरा के खेरिया हवाई अड्डे पर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका बड़ी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस दौरान ट्रंप के स्वागत में सैकड़ों कलाकार ‘मयूर नृत्य’ प्रस्तुति दी। स्वागत के दौरान स्कूली छात्रों के हाथों में भारतीय और अमेरिकी राष्ट्रीय ध्वज के साथ डोनाल्ड ट्रंप पत्नी मेलानिया ट्रंप, बेटी इवांका और दामाद जेरेड कुशनर का बड़े ही अलग अंदाज में सभी का स्वागत किया। आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पर शाम 4.15 बजे ट्रम्प का विमान उतरा। जबकि यहां पहुंचने के लिए 4.45 बजे कार्यक्रम प्रस्तावित था। वे 30 मिनट पहले पहुंच गए। उनके विमान से उतरने के बाद कलाकारों ने मयूर नृत्य किया। जिसे देखकर ट्रम्प ने वेलडन का साइन बनाते हुए गुड व ग्रेट कहकर कलाकारों का उत्साह बढ़ाया। ताजमहल पहुंचने पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने..विजिटर बुक में अपना संदेश लिखा जिसमें उन्होने कहा ताजमहल हम सभी को इंस्पायर करता है यह विविधता दर्शाने वाली भारतीय संस्कृति की अंतहीन धरोहर है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने हिंदी में ट्वीट कर कहा प्रथम महिला और मैं इस देश के हर नागरिक को एक संदेश देने के लिए प्रथम महिला और मैं दुनिया का 8000 मील का चक्कर लगा कर यहां आये हैं। अमेरिका भारत से प्रेम करता है। अमेरिका भारत का सम्मान करता है। अमेरिका के लोग हमेशा भारत के लोगों के सच्चे और निष्ठावान दोस्त रहेंगे। गोल्फ कार्ट से होते हुए ताजमहल पहुंचे व यहां ताजमहल का दीदार करते ट्रम्प ने पत्नी मेलानिया के साथ ताजमहल के कैंपस में करीब डेढ़ किमी तक वॉक किया और फोटो सेशन कराया। टूरिस्ट गाइड ने डोनाल्ड ट्रम्प और उनकी पत्नी को ताजमहल से जुडे किस्सों व रहस्यों की जानकारी दी। उनकी बेटी इवांका ने अपने एक सहयोगी को अपना मोबाइल देकर उससे अपना एक फोटो भी क्लिक करवाया। डोनाल्ड ट्रम्प की यात्रा को खास बनाने के लिए एयरपोर्ट से ताजमहल तक के रास्ते में 21 जगहों पर 3000 कलाकार भारतीय कला और संस्कृति से उन्हें रूबरू कराया। ट्रम्प के दौरे के चलते सोमवार दोपहर 12 बजे से ताजमहल आम पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था। ट्रम्प जिस रास्ते से गुजरे, वहां दीवारों पर उनकी व मोदी की पेंटिंग्स से सजी दीवारों ट्रम्प की विभिन्न मुद्राओं में पेटिंग बनाई गई है। इन दीवारों में ट्रम्प-मोदी दोस्ती के साथ ही स्वच्छ भारत का संदेश देने वाली पेटिंग भी बनाई गई है।
नही पहुंची द बीस्ट
ट्रम्प ताजमहल के यलो जोन में द बीस्ट कार से नहीं जा सकें। यहां 500 मीटर के क्षेत्र में उनको गोल्फ कार्ट (बैटरी से संचालित) से ले जाया गया। एसपी सिटी ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए 25 गोल्फ कार्ट तैयार की गई थी। गोल्फ कार्ट के चालकों को अमेरिकी टीम ने भी जांच की थी। उन्हें समझाया गया है कि ट्रम्प और उनके सुरक्षाकर्मियों को ले जाने के दौरान किन-किन बातों का ध्यान रखना है। व पूरे रूट को करीब16 हजार गमले लगाकर सजाया गया।
14 किमी रूट पर तैनात रहे करीब 10 हजार जवान
ट्रम्प की सुरक्षा के लिए आगरा को 10 जोन में बांटा गया था। एयरपोर्ट से ताजमहल तक के 14 किमी रूट में पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के करीब 10 हजार जवान तैनात किए गए हैं। 300 सिपाही सादी वर्दी में लगाए गए। 400 ट्रैफिक कर्मी बाहर से बुलाए गए। ड्रोन से पूरे रास्ते और आसपास के इलाकों की निगरानी की गई। 18 जगहों पर 30 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। पूरी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कंट्रोल रूम भी बनाये गए।
पहली बार ड्यूटी की गूगल टैंगिंग
सुरक्षा के मद्देनजर पहली बार ड्यूटी की गूगल टैगिंग का प्रयोग किया। अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए उनके रूट पर 75 घर और बिल्डिंग को चिह्नित किया गया है। इनकी छतों पर पुलिसकर्मी निगरानी के लिए तैनात किए गए हैं। ग्राउंड पर डयूटी करने वाले पुलिसकर्मी तो आसानी से दिखते हैं, लेकिन छतों पर निगरानी में लगे पुलिस कर्मियों की मॉनीटरिंग में परेशानी होती थी। इस बार उन सभी घरों, दुकानों और होटलों की गूगल जियो टैगिंग कर दी गई है। इससे स्थानीय अधिकारियों के लिए मॉनीटरिंग आसान हुई। साथ ही, बताया गया कि अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी अपने सुरक्षा मुख्यालय पेंटागन से भी इन पर नजर रख गई।
ट्रम्प के आते ही ठहर गई ट्रेनें, सुबह से ट्रकों की रही नो-एंट्री
आरपीएफ के अधिकारी प्रकाश पांडा ने बताया कि ट्रम्प के काफिले के लिए जो रास्ता तय है उस पर रेलवे का खेरिया पुल आता है। ट्रम्प के आने और जाने के दौरान इस पुल पर ट्रेनों का आवागमन रोक दिया गया साथ ही, आगरा परिक्षेत्र को नो-फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया इसके अतिरिक्त फिरोजाबाद, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, इटावा और राजस्थान के धौलपुर से आने वाले ट्रकों को सुबह 10 बजे के बाद शहर के बाहर रोक दिया।
मेयर को नही मिली इजाजत, नही सौंप पाए चाबी
प्रोटोकॉल व सुरक्षा एजेंसी एवं दूतावास से मिली अनुमति पर आगरा के मेयर नवीन जेन डोनाल्ड ट्रंप से नही मिल पाए। जिससे काफी मायूसी मिली जबकि मेयर ट्रम्प को चांदी की चाबी सौंप आगरा का प्रतीकात्मक दरवाजा खुलवाना चाहते थे।
ताज महल के अंदर जाने को सीएम व राज्यपाल को भी नही मिली अनुमति
सुरक्षा कारणों व अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी की वजह से यूपी के मुख्यमंत्री व राज्यपाल को केवल एयरपोर्ट पर ही स्वागत की अनुमति मिल सकी व ताजमहल में डोनाल्ड ट्रंप के साथ केवल अमेरिकी सुरक्षा अधिकारियों व सुरक्षा एजेंसी के कुछ खास अधकारियों के साथ ही ट्रम्प व उनके परिवार के लोगो को ही अनुमति थी।