सरकार को सुननी होगी किसानों की बात: अरुण विद्यार्थी

– मंझनपुर विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांव का कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने किया दौरा
– आज कांग्रेसी सौंपेंगे तीनों विधायकों को किसानों का मांग पत्र
न्यूज वाणी ब्यूरो
कौशांबी। प्रदेश में किसानों की हालत बद से बदतर हो गई है। ऐसे में प्रदेश सरकार को किसानों के हितों के लिए विशेष उपाय करने होंगे। यह किसानों का अधिकार है। जिसे अब सरकार को देना होगा। उक्त बातें मंझनपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव का दौरा कर मांग पत्र पर आते हुए कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष अरुण विद्यार्थी ने कहीं।
इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि किसानों की गिरती आर्थिक स्थिति चिंता का विषय है। ऐसे में सरकार को किसानों के हितों को देखते हुए विशेष पैकेज देना चाहिए। यही नहीं सरकार को बड़े हुए खाद व बीज मूल्य पर अंकुश लगाते हुए इनका रेट कम करना चाहिए। वहीं दूसरी ओर किसानों की उपज की खरीददारी भी इस ढंग से हो कि किसानों को आर्थिक लाभ मिल सके। सोमवार को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भरसवां, टेवा, ऊनो, सिरचनपुर, भेलखा खोरा निजामपुर हडिया सहित आधा दर्जन से ज्यादा गांवों का दौरा कर किसानों का मांग पत्र भरवाया। इस मौके पर पार्टी जिला अध्यक्ष अरुण विद्यार्थी के साथ आशीष कुमार मिश्रा पप्पू श्रवण जायसवाल, वेद प्रकाश पांडे, जितेन्द्र शर्मा, अनिल पांडे, इजहार अब्बास सहित दर्जनों कांग्रेसी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.