रोजगार देने में सरकार नाकाम: बेगम नूरबानो

न्यूज वाणी ब्यूरो
रामपुर। नूरमहल मे पूर्व सांसद बेगम नूरबानो साहिबा ने कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ बैठक की और राजनीतिक हालातों पर चर्चा की। इस दौरान पूर्व सांसद ने कहा कि कांग्रेस ने कभी धर्म के आधार पर राजनीति नही की है हमेशा विकास के नाम पर जनता के बीच गई है आजादी से आज तक कांग्रेस ने जो करा है उसको आज बेचा जा रहा है सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने मे लगी है सरकारी कम्पनियो को बेचा जा रहा है पिछले छः वर्षो मे केन्द्र सरकार ने कोई नया कारखाना नही लगाया। जिससे बेरोजगारों को रोजगार मिल सके देश की सरकारी कम्पनीयो को बेचकर उद्योगपतियों की जेब भरी जा रही है। देश और प्रदेश मे हालात काफी खराब है भाजपा लोगो को धर्म के नाम पर बांटकर राजनीति कर रही है लोगो को रोजगार नही है। किसानो को फसलो का सही दाम नही मिल रहा है महिलाए अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रही है सरकार अपने जवाबदेही से बच रही है सरकार कब तक अपनी नाकामियों को छुपाकर कांग्रेस के ऊपर निशाना साधेगी।
जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र देव गुप्ता ने कहा कांग्रेस ने देश को प्रगति के रास्ते ले गई लेकिन भाजपा ने देश की जनता को सिर्फ गुमराह किया है भाजपा के पास विकास का कोई माडल नही है देश मे बेरोजगारी बढ़ती जा रही है लेकिन सरकारी हिन्दू मुसलिम मे व्यवस्थ है किसान युवा अपने अधिकार की जंग लड़ रहे है सरकार उनको हक की जगह डंडे देने मे लगी है। इस मौके पर शहर अध्यक्ष मामून शाह खां, युवा कांग्रेस के शहर अध्यक्ष सय्यद फैसल हसन, सतनाम सिँह, महफूजऊर्रहमान खां, सभासद अब्बास मियां, शारिब अली खां, लल्लन खां, खुशनुद खां, नासिर खां, वासिक अली, आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.