जंगली जीवों का घर बना जच्चा बच्चा रक्षा उप केन्द्र अहमदपुर

दिनेश तिवारी/न्यूज वाणी ब्यूरो
शुकुल बाजार/अमेठी। सरकार जहां सबके स्वास्थ्य के लिए अनेक बड़ी-बड़ी महत्वाकांक्षी योजनाएं चला कर सबको बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है वहीं विकासखंड के ग्राम पंचायत अहमदपुर में पूरे लदई बना जच्चा-बच्चा रक्षा के बना उपकेन्द्र जंगली जीवो का घर बन चुका है अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा यह केंद्र जमी दोष होने की कगार पर पहुंच गया है जिससे सरकार की मंशा पर पानी फिरता नजर आ रहा है विकासखंड की ग्राम पंचायत अहमदपुर में लाखों रुपए की लागत से उप केंद्र का निर्माण कराया गया था परंतु आज तक उसने सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं मिला और धीरे-धीरे भवन गिरने की कगार पर पहुंच गया रखरखाव के अभाव में यह भवन जंगली जीवो का बसेरा बना ही साथ ही साथ लोगों को उसके अंदर से मिलने वाली सुविधाएं भी बदतर स्थिति में पहुंच गई गांव में उप केंद्र बनने के बाद ग्रामीणों में आश जगी थी कि क्षेत्र के लोगों को जच्चा बच्चा से संबंधित सुविधाएं यहां पर मिलेंगे परंतु जिम्मेदार लोगों की लापरवाही के चलते आज तक इस केंद्र पर न तो ए एन एम का ठहराव हो सका और न ही सरकार की मंशा अनुरूप यहां के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकी लोगों ने कई बार इसकी शिकायत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से परंतु इस ओर किसी का ध्यान नहीं गया ग्रामीणों ने मांग की है कि इस उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण पुनरू करवाया जाए जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को जच्चा-बच्चा की रक्षा के लिए आवश्यक सेवाएं प्राप्त हो सकें ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.