कानपुर। अगर गुलाबी ठंड में कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं और रेलवे की निरस्त ट्रेनों के चलने की बारे में सोच रहे हैं तो अभी ठहर जाइए। रेलवे प्रशासन ने कोहरे के मौसम में पूरी तरह निरस्त की गई 19 ट्रेनें फिलहाल एक माह के लिए निरस्त रहेंगी। वहीं कई ट्रेनों का रूट भी बदल दिया है और कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से निरस्त किया है।
ट्रेन नंबर 11106 प्रथम स्वतंत्रता 6 मार्च से 27 मार्च तक निरस्त रहेगी। ट्रेन नंबर 11105 आठ मार्च से 29 मार्च तक निरस्त रहेगी। ट्रेन नंबर 12179-80 लखनऊ-आगरा फोर्ट एक मार्च से 31 मार्च के बीच निरस्त रहेगी। ट्रेन नंबर 12873 हटिया-आनंद विहार दो मार्च से 31 मार्च तक निरस्त रहेगी। ट्रेन नंबर 12874 आनंद विहार-हटिया तीन मार्च से पहली अप्रैल तक निरस्त रहेगी। ट्रेन नंबर 14221-22 फैजाबाद-कानपुर अनवरगंज पहली से 31 मार्च, ट्रेन नंबर 14218 ऊंचाहार एक्सप्रेस पहली से 31 मार्च, ट्रेन नंबर 14217 ऊंचाहार दो मार्च से पहली अप्रैल तक निरस्त रहेगी। ट्रेन नंबर 14006 आनंद विहार-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस पहली से 31 मार्च, ट्रेन नंबर 14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार दो मार्च से दो अप्रैल तक निरस्त रहेगी। ट्रेन नंबर 05305-06 कानपुर-अनवरगंज-फर्रुखाबाद 1 मार्च से 31 मार्च के बीच निरस्त रहेगी। ट्रेन नंबर 13483 फरक्का एक्सप्रेस पहली मार्च से 31 मार्च, ट्रेन नंबर 13484 तीन मार्च से दो अप्रैल तक निरस्त रहेगी। ट्रेन नंबर 15484 महानंदा एक्सप्रेस तीन मार्च से दो अप्रैल, ट्रेन नंबर 12987-88 सिलायदाह-अजमेर पहली से 31 मार्च के बीच निरस्त रहेगी।
आंशिक निरस्त की गई ट्रेनें
ट्रेन नंबर 11124 ग्वालियर बरौनी : 2, 5, 9,12, 16, 19, 23, 26 व 30 मार्च को नहीं चलेगी।
ट्रेन नंबर 11123 बरौनी ग्वालियर : 3, 6, 10, 13, 17, 20, 24, 27 व 31 मार्च को नहीं चलेगी।
ट्रेन नंबर 22405 गरीब रथ : 5, 12, 19 व 26 मार्च को नहीं चलेगी।
ट्रेन नंबर 22406 आनंद विहार भागलपुर : 4, 11, 18 व 25 मार्च को नहीं चलेगी।
ट्रेन नंबर 13007 तूफान एक्सप्रेस : 1, 2, 4, 6, 8, 9, 11, 13, 15, 16, 18, 20, 22, 23, 25, 27, 29 व 30 को नहीं चलेगी।
ट्रेन नंबर 13008 : 3, 4, 6, 8, 10, 11, 13, 15, 17, 18, 20, 22, 24, 25, 27, 29, 31 व 1 अप्रैल को नहीं चलेगी।
ट्रेन नंबर 12393 संपूर्ण क्रांति : 4, 11,18 व 25 मार्च को नहीं चलेगी।
ट्रेन नंबर 12394 : 5, 12, 19 व 26 मार्च को नहीं चलेगी।
ट्रेन नंबर 12397 महाबोधि : 2, 9, 16, 23 व 30 मार्च को नहीं चलेगी।
ट्रेन नंबर 12398 महाबोधि : 3, 10, 17, 24 व 31 मार्च को नहीं चलेगी।
ट्रेन नंबर 12561 स्वतंत्रता सेनानी : 5, 12, 19 व 26 मार्च को नहीं चलेगी।
ट्रेन नंबर 12562 : 6, 13, 20 व 27 को नहीं चलेगी।
ट्रेन नंबर 13239 पटना-कोटा : 2, 9, 16, 23 व 30 मार्च को नहीं चलेगी।
ट्रेन नंबर 13240 कोटा-पटना : 7, 14, 21 व 28 मार्च को नहीं चलेगी।
ट्रेन नंबर 12505 कामाख्या-आनंद विहार : 4, 11, 18 व 25
ट्रेन नंबर 12506 नार्थईस्ट : 6, 13, 20 व 27
ट्रेन नंबर 12226 कैफियत एक्सप्रेस : 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25, 28 मार्च को नहीं चलेगी।
ट्रेन नंबर 12225 : 5, 8, 12, 15, 19, 22, 26, 29 मार्च को नहीं चलेगी।
ट्रेन नंबर 12572 आनंद विहार-गोरखपुर : 5, 7, 12, 14, 19, 21, 26 व 28 मार्च को नहीं चलेगी।
ट्रेन नंबर 12571 गोरखपुर आनंद विहार : 4, 6, 11, 13, 18, 20, 25, 27 मार्च को नहीं चलेगी।
ट्रेन नंबर 13237-39 कोटा एक्सप्रेस एक से 31 मार्च तक कानपुर, फर्रुखाबाद, कासगंज, मथुरा,भरतपुर के रास्ते चलेगी।
ट्रेन नंबर 13238-40 पटना एक्सप्रेस भरतपुर, अछेनरा,मथुरा,कासगंज, फर्रुखाबाद के रास्ते चलेगी।
ट्रेन नंबर 18631-32 रांची-अजमेर प्रयागराज, मड़ुआडीह होकर वाराणसी के रास्ते मुगलसराय जाएगी।
यह ट्रेनें रुकेंगी विंध्याचल स्टेशन पर
चैत्र नवरात्रि पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ट्रेन नंबर 15955 और 15956 ब्रह्मïपुत्र मेल, ट्रेन नंबर 12307 और 12308 हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस का एक मिनट के लिए विंध्याचल स्टेशन पर रुकेगी। यह व्यवस्था 25 मार्च से 8 अप्रैल तक लागू रहेगी।