कांग्रेसियों ने बीजेपी विधायक के कार्यालय में चस्पा किया ज्ञापन

– बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी भी करते रहे कांग्रेसी
न्यूज वाणी ब्यूरो
बिंदकी/फतेहपुर। विभिन्न समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी के विधायक के कार्यालय पहुंचे और एक ज्ञापन चस्पा किया। भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ काफी देर तक नारेबाजी भी करते रहे।
विभिन्न समस्याओं को लेकर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य अमन सिंह के नेतृत्व में करीब आधा सैकड़ा कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता नगर के तहसील परिसर से नगर के ही ललौली रोड स्थित भारतीय जनता पार्टी के विधायक करण सिंह पटेल के कार्यालय पहुंचे। जहां पर विधायक या उनका कोई नुमाइंदा न मिलने पर कांग्रेस पार्टी के लोगों ने एक ज्ञापन चस्पा कर दिया। जिसमें मांग की गई कि किसानों का आवारा जानवरों के कारण भारी नुकसान हो रहा है। फसलों की बर्बादी हो रही है। इसलिए आवारा मवेशियों के लिए कोई खास प्रबंध किये जाएं। जिसे किसानों का नुकसान न होने पाए। साथ ही यह भी मांग की गई कि खाद बीज कीटनाशक दवाइयां बहुत महंगी हो गई हैं। जिससे किसान परेशान है। साथ ही डीजल पेट्रोल और बिजली की भी महंगाई हुई है। जिसके कारण किसान के साथ आम जनमानस भी परेशान है। पिछले तीन सालों से गन्ने के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है और न ही समय से भुगतान हो रहा है। जिससे गन्ना किसान परेशानी का सामना कर रहा है लागत और फसलों के दामों में भारी अंतर के चलते किसान आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो रहा है। सरकार कर्ज माफी के वादे को पूरा नहीं कर पा रही है। फल सब्जी के रखरखाव की सरकारी व्यवस्था ना होने के कारण फसलों का बड़ा हिस्सा नष्ट हो जाता है। जबकि निजी कोरिया गोदाम में रखने से आमदनी का बड़ा हिस्सा खर्च हो जाता है। इसके अलावा ओला बारिश के चलते किसानों की फसलें तबाह हो जाती हैं लेकिन फसल बीमा के नाम पर बहुत कम किसान को लाभ मिल पा रहा है। जबकि बीमा कंपनियां प्रतिदिन मालामाल होती जा रही है। इस मौके पर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य अभिमन्यु सिंह ने कहा कि आवारा मवेशियों से फसलों के बचाव के लिए हर ग्राम पंचायत स्तर पर गौशालाओं का निर्माण कराया जाए साथ ही खाद बीज डीजल बिजली कीटनाशक पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाए। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के जनपद के प्रभारी दिलीप बाजपेई ने कहा कि सभी किसानों की पूर्ण कर्जमाफी सुनिश्चित की जाए। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष विनोद द्विवेदी ने कहा कि न्याय पंचायत स्तर पर फल या सब्जी की फसलों को बचाने हेतु सरकारी कोल्ड स्टोर की व्यवस्था की जाए। अन्य पके अनाज के लिए गोदामों की स्थापना हो इस मौके पर कांग्रेस नेता शिवाकांत तिवारी ने कहा कि किसानों के हित के लिए किसान आयोग का गठन किया जाए। रवि एवं खरीफ फसल की बुआई के पहले सरकार किसान आयोग के साथ बैठक कर किसानों की समस्याएं भी सुने। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के नगर अध्यक्ष अरुण तिवारी और पुजारी ने कहा कि कांग्रेसी सरकारों की तर्ज पर सभी फसलों में बोनस की व्यवस्था हो फसल बीमा का बजट बढ़ाया जाए। ज्ञापन चस्पा करने के बाद काफी देर तक कांग्रेस पार्टी के लोग भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। वही सोनिया गांधी जिंदाबाद, राहुल गांधी जिंदाबाद और प्रियंका गांधी जिंदाबाद के नारे भी लगाते रहे। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के नेता आफताब आलम, विनोद त्रिवेदी, शिवाकांत तिवारी, उदित अवस्थी, रामसनेही प्रजापति, रूपरानी शर्मा, मोहम्मद आलम, मोहम्मद अकील अहमद, हाफिज मोहम्मद, इरफान, सर्वेश पटेल, विवेक मिश्रा, आकाश शुक्ला, शंकर गुप्ता, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.