– अभय प्रताप सिंह डिग्री कॉलेज के एनएसएस कैंप का छठवां दिन
न्यूज वाणी ब्यूरो
बिंदकी/फतेहपुर। डिग्री कॉलेज के एनएसएस के छात्र छात्राओं द्वारा आयोजित एनएसएस कैंप के छठवें दिन लोक कला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं ने सुंदर प्रस्तुति कर कर खूब तालियां बटोरी। छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
नगर के कुंवरपुर रोड स्थित अभय प्रताप सिंह डिग्री कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के कैंप के छठे दिन नेहरू युवा केंद्र द्वारा जिला स्तरीय लोक कला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपने सुंदर प्रस्तुति कर धमाल मचा दिया और खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर और पूजा अर्चना करके किया गया। इस मौके पर एनएसएस प्रभारी डॉक्टर सत्येंद्र सिंह तथा ईशान श्रीवास्तव ने आगंतुकों को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित करने का काम किया। वही छात्र छात्राओं ने अपनी सुंदर प्रस्तुति कर खूब तालियां बटोरी खासकर आयुष एवं ग्रुप ने पर्यावरण संरक्षण पर पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ और जीवन बचाओ पर लोगों से खूब तालियां बटोरी। रश्मि पटेल व ग्रुप ने महिला सुरक्षा एसिड अटैक पर अपना अभिनय प्रस्तुत कर सबको आकर्षित किया। इस सामाजिक कुरीति पर सबको सोचने के लिए विवश कर दिया की ऐसी कुरीतियां समाज के अंदर नहीं होनी चाहिए। कई छात्राओं ने सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी। इस मौके पर नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक संदीप मिश्रा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से छात्र-छात्राओं में उत्साहवर्धन होता है। वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एनएसएस के प्रभारी डॉ सत्येंद्र सिंह ने कहा कि निश्चित रूप से एनएसएस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बेहतर भागीदारी निभाकर प्रशंसनीय कार्य किया है। इस मौके पर एनएसएस के प्रभारी ईशान श्रीवास्तव ने कहा कि एनएसएस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने कैंप के दौरान जीवन में उपयोगी तमाम आवश्यक चीजों को सीखा है और निश्चित रूप से यह पूरे जीवन उनके लिए उपयोगी सिद्ध होगा और यादगार भी रहेगा। अभय प्रताप डिग्री कॉलेज के शिक्षकों द्वारा एनएसएस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं को प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर सुशील बाजपेई, राम शंकर साहू, वीरेंद्र कुमार, विनय शुक्ला, डॉक्टर नवी अशरफ, रामप्रताप, रामचरण कुशवाहा, चरणजीत के अलावा अनिल कुमार, बबलू, विक्रम, सौरव गुप्ता, रामबरन आदि तमाम लोग मौजूद रहे।
Next Post