किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेसियों ने विधायक प्रतिनिधियों को सौंपे ज्ञापन

न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। किसान जन जागरण अभियान के तहत मंगलवार को जिले के किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेसियों ने सभी छह विधायकांे के प्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपकर सभी मांगों का शीघ्र निराकरण कराये जाने की आवाज उठायी। कांग्रेसियों का कहना रहा कि जिले का किसान परेशान है लेकिन जनप्रतिनिधियों की निगाह इस ओर नहीं जा रही है। किसान खुशहाल नहीं होगा तो देश कैसे खुशहाल होगा।
सदर विधानसभा समेत हुसैनगंज, खागा, अयाह-शाह विधायकों के प्रतिनिधियों को जिलाध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय व शहर अध्यक्ष मोहसिन खान के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने उनके आवास/कार्यालय जाकर ज्ञापन दिये। इसी तरह बिन्दकी में एआईसीसी सदस्य अभिमन्यु सिंह व जहानाबाद में अनवारूक हक के नेतृत्व में ज्ञापन दिये गये। आठ सूत्रीय ज्ञापन में मांग उठायी गयी कि आवारा पशुओं से फसलों को बचाने के लिए हर ग्राम सभा में गौशाला का निर्माण तथा आवारा पशुओं से रखवाली कर रहे किसानों को रखवाली भत्ता दिया जाये। खाद, बीज, डीजल, बिजली, कीटनाशक पर पचास प्रतिशत की सब्सिडी सुनिश्चित की जाये। गेहूं, धान, गन्ना एवं अन्य फसलों के मूल्य का भुगतान पन्द्रह दिन में सरकार सुनिश्चित करे। सभी किसानों की पूर्ण कर्जा माफी की जाये। किसानों के हित में किसान आयोग का गठन किया जाये। रबी व खरीफ फसलों की बुआई के पूर्व सरकार किसान आयोग के साथ बैठक करके किसानों की समस्याएं सुने। कांग्रेस सरकारों की तर्ज पर सभी फसलों में बोनस की व्यवस्था हो। फसल बीमा का बजट बढ़ाया जाये तथा प्रत्येक किसान की बर्बाद फसल पर मुआवजा दिया जाये। ज्ञापन देने वालों में समन्वयक दिलीप बाजपेयी, सुधाकर अवस्थी, हेमलता पटेल, संतोष कुमारी शुक्ला, वीरेन्द्र गुप्ता, मनोज घायल, शिवाकांत तिवारी, उदित अवस्थी, राजन तिवारी, अशोक दुबे, बबलू कालिया, नितिन सिंह, अरविन्द द्विवेदी, पंकज गौतम, आशीष गौड़, विनय तिवारी, मोनू तापस, सरताज आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.