लोधीगंज की अवैध मण्डी बंद कराने को आढ़ती दूसरे दिन भी धरने में डटे रहे

– अवैध मंडी के बन्द होने तक धरना रहेगा जारी, बड़े आंदोलन की दी धमकी
न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। लोधीगंज में संचालित की जा रही अवैध सब्जी मण्डी को बंद कराये जाने को लेकर आढ़तियों द्वारा दिया जा रहा धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। मंडी समिति के आढ़तियों ने प्रशासन से अवैध मंडी की बन्द कराये जाने तक आंदोलन जारी रहने व उसे वृहद रूप धारण करने की बात कही। शहर के तपस्वी नगर स्थित नवीन मंडी समिति के आढ़तीयो ने लोधीगंज स्थित सब्जी आढ़त के अवैध बताते हुए जिला प्रशासन को कई बार ज्ञापन देकर बन्द कराने गुहार लगाई। बताया कि कई बार जिला प्रशासन से अवैध मण्डी हटाने की माग करने के बाद भी अवैध मंडी संचालित की जा रही है। लोधीगंज स्थित आढ़त से मंडी समिति के लाइसेंसी आढ़तियों का नुकसान हो रहा है। जीटी रोड के करीब होने के करण अधिकतर किसान लोधीगंज स्थित मंडी में विक्रय करता है। इससे तपस्वी नगर स्थित मंडी समिति के लाइसेंसी आढ़तियों के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। उन्होंने कहा कि बांदा सागर रोड राधानगर स्थित नवीन मंडी आढ़तियों को लगभग 1 करोड़ 20 लाख में नीलामी 22 दुकाने आवंटित की गयी थी। लेकिन आढ़तियों द्वारा जीटी रोड के निकट लोधीगंज में अवैध सब्जी मण्डी का संचालन किया जाने लगा। कई बार डीएम एसडीएम मंडी सचिव को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराने के बाद भी मंडी अभी तक अवैध मंडी का संचालन बंद नही किया गया। जिससे आढ़तियों के सामने आर्थिक संकट गहराने लगा है। प्रशासन मंडी समिति के लाइसेंसी आढ़तियों के हितों को ध्यान में रखते हुए अवैध मंडी को बंद कराने की मांग करते हुए कहा कि यदि उनकी मांगे नही मानी गयी तो वह बड़े आंदोलन करने को बाध्य हो जायेंगे। इस मौके पर सुभाष कुमार त्रिपाठी, महेन्द्र गुप्ता, प्रमोद कुमार, विजयबली, राम प्रकाश, अकबर, विनोद कुमार गुप्ता, बुद्धसेन, संतोष कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.