होली से पहले किसान की एक पर्ची का भुगतान अवश्य कराएं: उस्मान

न्यूज वाणी ब्यूरो
रामपुर। भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता से जुड़े किसान कलेक्टेªट में एकत्रित हुए और संपूर्ण गन्ना बकाया भुगतान की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। इस मौके पर बोलते हुए युवा प्रदेश अध्यक्ष उस्मान अली पाशा ने कहा कि होली पर्व आने में दो सप्ताह का समय भी नहीं बचा है लेकिन चीनी मिलें किसानों का गन्ना मूल्य बकाया भुगतान नहीं कर रही हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से संपूर्ण बकाया भुगतान कराने या कम से कम एक पर्ची का भुगतान 29 फरवरी 2020 तक कराने की मांग की जिला कानूनी सलाहकार मखदूम अली एडवोकेट ने कहा कि कई बार बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की सभी फसलें बर्बाद हो गई हैं लेकिन तहसील प्रशासन के साथ बैंक कर्मी किसानों पर वसूली के लिए दबाव बना रहे हैं। उन्होंने वसूली स्थगित करके किसानों को द्वारा ऋण देने की मांग की प्रदर्शन करने वालों और ज्ञापन देने वालों में मुरादाबाद जिलाध्यक्ष शादाब हुसैन, मोहम्मद जाबिर सिद्दीकी, तारिक हसन, फहीम अहमद एडवोकेट, नदीम उर्फ फैसल, शाकिर खान, विक्की, सैनी शैजी अली, महफूज अहमद, राहुल राजपूत, विनोद कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.