कचरे से बोझ से निपटने के लिए पालिका ने खरीदी कंपोस्ट मशीन

फरीद कुरैशी/न्यूज वाणी ब्यूरो
रामनगर। नगर पालिका ने शहर में बढ़ते कचरे के बोझ से निपटने के लिए 14 लाख रुपये की कंपोस्ट मशीन खरीदी गई है। इस मशीन के जरिए गीले कचरे से जैविक खाद बनाया जाएगा। रामनगर में जल्द ही लोगों को कचरे से निजात मिलने जा रही है। नगर पालिका के चेयरमैन मोहम्मद अकरम ने कहा कि शहर में कचरे के दबाव को देखते हुए मशीन खरीदी गई है। मशीन से हर दिन जैविक खाद तैयार होगी। इस मशीन के इस्तेमाल से शहर में फैले कूड़े में कमी आएगी साथ ही नगर पालिका को राजस्व भी प्राप्त होगा। मोहम्मद अकरम ने बताया कि मशीन के जरिए बनाए गए जैविक खाद को किसानों को बेचा जाएगा। इससे किसानों को भी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि मशीन से मात्र 24 घंटे में ही गीले कचरे से जैविक खाद बनाया जाएगा। यह मशीन पूरी तरह से बिजली से संचालित होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.