व्यापारियों ने थानाध्यक्ष को सौंपा शिकायती पत्र

विष्णु सिकरवार/न्यूज वाणी ब्यूरो
आगरा। कागारौल बाजार में शरारती तत्वों से व्यापारी परेशान हो गए है। व्यापारियों का आरोप है कि श्री रघुनाथ जी का बड़ा भव्य सुंदर मंदिर एवं परिसर व पार्क भी है। जिसमें सुबह 7 बजे से रात्री 10 बजे तक शराब पीना, भांग खाना एवं अफीम, गांजा आदि की चिलम पीकर हरकतें कुछ असामाजिक व्यक्ति समय-समय पर करते रहते हैं। जिससे बाजार के लोगों को हमेशा किसी अप्रिय घटना होने का डर सताए रहता है। इसी क्रम में व्यापारियों ने आपने आपको असुरक्षित महसूस करते हुए थाना प्रभारी को शिकायती पत्र दिया है। वही सचिन गोयल ने कहा है कि कस्बे में सोमवार को हाट भी लगती है। जिसमें कुछ मनचले घूमते है और महिलाओं से कमेंट बाजी करते हैं। उनको भी निशाना बना कर कार्यवाही की जाए। जिसको लेकर ग्रामीणों व कस्बे के व्यापारियों ने उन व्यक्तियों पर कार्यवाही करने को लेकर थाना प्रभारी राकेश कुमार को शिकायती पत्र सौंपा। शिकायती पत्र देने वालों में सचिन गोयल, अचल रावत, डॉ० देवपाल सोलंकी, सतीश चन्द अग्रवाल, बच्चू सिंह, नेत्रपाल रावत, पवन दुबे, अशोक उपाध्याय, दीपक गहलोत, पप्पी दुबे आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.