मण्डी समिति के आढ़तियों ने कटोरा लेकर मांगी भीख

– लोधीगंज की अवैध मण्डी हटवाये जाने के लिए तीसरे दिन भी धरना जारी
न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। लोधीगंज में संचालित की जा रही अवैध सब्जी मण्डी को बंद कराये जाने को लेकर आढ़तियों द्वारा दिया जा रहा धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। मंडी समिति के आढ़तियों ने कपड़े उतारकर व कटोरा हाथ में लेकर भीख मांगने का काम किया। नाराज आढ़तियों का कहना रहा कि जिला प्रशासन की शह पर ही लोधीगंज में अवैध मण्डी का संचालन हो रहा है। यदि मण्डी को तत्काल बंद न कराया गया तो प्रदर्शन और उग्र होगा।
शहर के तपस्वी नगर स्थित नवीन मंडी समिति के आढ़तियों ने लोधीगंज स्थित सब्जी आढ़त के अवैध बताते हुए जिला प्रशासन को कई बार ज्ञापन देकर बन्द कराने गुहार लगाई। बताया कि कई बार जिला प्रशासन से अवैध मण्डी हटाने की माग करने के बाद भी अवैध मंडी संचालित की जा रही है। लोधीगंज स्थित आढ़त से मंडी समिति के लाइसेंसी आढ़तियों का नुकसान हो रहा है। जीटी रोड के करीब होने के करण अधिकतर किसान लोधीगंज स्थित मंडी में विक्रय करता है। इससे तपस्वी नगर स्थित मंडी समिति के लाइसेंसी आढ़तियों के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। उन्होंने कहा कि बांदा सागर रोड राधानगर स्थित नवीन मंडी आढ़तियों को लगभग 1 करोड़ 20 लाख में नीलामी 22 दुकाने आवंटित की गयी थी। लेकिन आढ़तियों द्वारा जीटी रोड के निकट लोधीगंज में अवैध सब्जी मण्डी का संचालन किया जाने लगा। कई बार डीएम एसडीएम मंडी सचिव को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराने के बाद भी मंडी अभी तक अवैध मंडी का संचालन बंद नही किया गया। जिससे आढ़तियों के सामने आर्थिक संकट गहराने लगा है। मांग की गयी कि लोधीगंज की अवैध सब्जी मण्डी तत्काल बंद की जाये। शहर के बीच-बीच खुले मैदान में कृषक के फल व सब्जियों के चोर आढ़तियों का व्यापार बंद कराया जाये। फल व्यापार के लाइसेंसियों को मण्डी समिति में ही व्यापार कराया जाये। अवैध मण्डी लोधीगंज व लाला बाजार के स्टाक को तत्काल जब्त किया जाये। लोधीगंज में बैठे आढ़तियों के लाभांश को निरस्त करते हुए उनकी सरकारी दुकाने जब्त की जायें। अवैध मण्डी से लाये गये माल की गाड़ियों को मण्डी समिति द्वारा पकड़ी जाये। तीन माह के अंतराल में मात्र निलम्बन के अलावा अवैध मण्डी सब्जी आढ़ती व फलों के आढ़तियों की कानूनी तौर से मुकदमा पंजीकृत किया जाये। इस मौके पर महेन्द्र कुमार गुप्ता, राजाराम कुशवाहा, विनोद कुमार गुप्ता, भिक्खू साहू, प्रमोद कुमार गुप्ता, विजय बली पाल, कृष्ण कुमार, राम किशोर गुप्ता, सुधीर आर्या, बाबूलाल मौर्या आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.