न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने बुधवार की शाम नेशनल हाईवे प्रयागराज पर पड़ने वाले थरियांव थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने थाना परिसर के साथ-साथ आवासीय परिसर का औचक निरीक्षण के साथ ही थाने के दस्तावेजों का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा शाम लगभग पांच बजे थरियांव थाने के वार्षिक निरीक्षण में पहुंचे। सर्वप्रथम उन्होने थाना परिसर का बारीकी से जायजा लिया। शस्त्रों का अवलोकन करने के पश्चात आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। तत्पश्चात आवासीय परिसर, मेस, हवालात को भी देखा। साफ-सफाई व्यवस्था थाने में दुरूस्त पायी गयी। उन्होने परिसर में खड़े मुकदमे से सम्बन्धित वाहनों की भी जानकारी ली। उन्होने कहा कि जो वाहन लावारिस हालत में हो उनकी नीलामी करवायी जाये। कार्यालय में पहुंचकर उन्होने दस्तावेजों का अवलोकन किया। उन्होने थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि पुरानी विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण किया जाये। हल्का इंचार्जों को रात्रि गश्त पर अवश्य लगाया जाये। उन्होने कहा कि थाने पर आने वाले पीड़ितों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाये। जिससे पुलिस की छवि समाज के बीच अच्छी हो सके। उन्होने कहा कि महिला अपराधों पर निगाह अवश्य रखें। शासन की मंशानुसार कार्य करें। ड्यूटी के प्रति निष्ठा व ईमानदारी दिखायें। इस मौके पर सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।