न्यूज वाणी ब्यूरो
मौदहा/हमीरपुर। ब्लाक संसाधन केन्द्र में 22 फरवरी से निष्ठा के अन्तर्गत पांच दिवसीय प्रथम चरण के एकीकृत सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसका समापन मुख्य अतिथि तहसीलदार रामानुज शुक्ला द्वारा किया गया। कार्यक्रम के संयोजक खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार द्वारा मुख्य अतिथि का बैज अलंकरण एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया गया।
ब्लाक संसाधन केन्द्र मौदहा में 22 फरवरी से 26 फरवरी तक एकीकृत सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।जिसमे विकास खंड के 150 अध्यापकों ने प्रतिभाग किया था। समस्त अध्यापकों को 50-50 की संख्यानुसार ब्लाक संसाधन केन्द्र के तीनों कक्षों में प्रशिक्षण संचालित कराया गया। शासन एवं विभाग द्वारा नियुक्त के०आर०पी एस०आर०पी के द्वारा एस९आर०जी के द्वारा एकीकृत शिक्षक प्रशिक्षण के माध्यम से स्कूल शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए क्षमता निर्माण के बारे में जानकारी दी गई। इस प्रशिक्षण में बच्चों को बाल केन्द्रित शिक्षा देने के गुण भी शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों को सिखाए गए। जिससे वे अपने अपने विद्यालयों में शासन के मार्गदर्शन के अनुसार प्रभावशाली शिक्षा प्रदान कर सकें एवं 6 से 14 की आयु के सभी बच्चों को अनिवार्य रुप से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर सकें। सीखने सिखाने की इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया में शिक्षक को नवाचारी एवं शैक्षिक तकनीकी को अपनाकर छात्रों का सर्वांगीण विकास करने हेतु प्रशिक्षित किया गया। जिससे बच्चों को उत्तम शिक्षा प्रदान कर देश के विकास में अपना योगदान दे सकें। उक्त समस्त तीनों कमरों में आयोजित प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने आए अध्यापकों को प्रोजेक्टर के माध्यम से समस्त महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम के समापन के समय मुख्य अतिथि तहसीलदार रामानुज शुक्ल द्वारा समस्त अध्यापकों को प्रशिक्षण में प्रतिभाग किये जाने हेतु बधाई दी गई तथा उनके द्वारा बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता बढाये जाने हेतु अपना अधिक से अधिक योगदान दिए जाने की अपेक्षा की गई। समापन के अवसर पर रामकृष्ण शुक्ल एसआरजी तथा समस्त प्रशिक्षु अध्यापक उपस्थित रहे। इस दौरान मुख्य अतिथि ने प्रशिक्षण की गुणवत्ता व्यवस्था एवं भोजन व्यवस्था की सराहना की।